1. Home
  2. राज्य
  3. महाराष्ट्र
  4. महाराष्ट्र : उद्योगपति गौतम अडानी ने सागर बंगले पर सीएम फडणवीस से की मुलाकात
महाराष्ट्र : उद्योगपति गौतम अडानी ने सागर बंगले पर सीएम फडणवीस से की मुलाकात

महाराष्ट्र : उद्योगपति गौतम अडानी ने सागर बंगले पर सीएम फडणवीस से की मुलाकात

0
Social Share

मुंबई, 10 दिसम्बर। देश के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सागर बंगले पर मुलाकात की। सीएम बनने के बाद सागर बंगला फडणवीस का नया आवास है, जिसमें बीते दिनों उन्होंने प्रवेश किया है।

महाराष्ट्र में महायुति की दोबारा सरकार बनने के बाद उद्योगपति अडानी ने पहली बार मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की। हालांकि इस मुलाकात को लेकर कोई आधाकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस मुलाकात की राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं क्योंकि संप्रति एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की पुनर्विकास परियोजना को अडानी समूह द्वारा चलाया जा रहा है और शिवसेना (यूबीटी) व कांग्रेस ने इस प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध किया है। वहीं, अडानी समूह के मामले को लेकर विपक्ष संसद में सवाल उठा रहा है।

अडानी के छोटे बेटे जीत का प्री-वेडिंग समारोह उदयपुर में

इस बीच गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी से पहले उदयपुर के एक पांच सितारा होटल में प्री-वेडिंग समारोह 10 और 11 दिसम्बर को आयोजित है। इसके लिए उदयपुर के तीन लग्जरी होटल बुक किए गए हैं। शादी समारोह में देशभर से 50 से ज्यादा वीआईपी मेहमान शामिल होंगे। जीत की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से तय हुई है।

अडानी मुद्दे पर संसद में हंगामा

उल्लेखनीय है कि अमेरिका की अदालत में रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों से इनकार किया है। लेकिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अडानी पर लगे आरोपों की जांच और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इस मुद्दे पर आज भी संसद में हंगामा हंगामा देखने को मिला। विपक्ष अडानी पर लगे आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन की मांग कर रहा है।

पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप जारी

वहीं, कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी मंगलवार को जब संसद पहुंचीं, तो उनके बैग पर ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ लिखा हुआ था। प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक इस सत्र में भाग नहीं लिया है। संसद में संसदीय नियमों के अनुसार काम नहीं हो रहा है।’ इससे पहले, सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद परिसर में मोदी-अडानी का मुखौटा पहने दिखे थे। वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की इस हरकत को लोकतंत्र का अपमान बताया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code