इंडिगो के सीईओ ने शर्मनाक घटना के लिए मांगी माफी, पीड़ित दिव्यांग बच्चे को दिया गिफ्ट का ऑफर
नई दिल्ली, 9 मई। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक दिव्यांग बच्चे को चढ़ने से रोकने की घटना पर विमानन कम्पनी के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने एक बयान जारी कर उस दिव्यांग बच्चे के लिए एक इलेक्ट्रिक ह्वील चेयर खरीदने की पेशकश की है।
इंडिगो एयरलाइंस के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हम बहुत अच्छी तरह से मानते हैं कि शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की देखभाल के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले माता-पिता हमारे समाज के सच्चे नायक हैं। हम आज के दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव के लिए प्रभावित परिवार से माफी मांगते हैं और उस घटना पर खेद प्रकट करते हैं। साथ ही अपनी भूल को सुधारने के लिए उस किशोर बच्चे के लिए इलेक्ट्रिक ह्वील चेयर खरीदने की पेशकश करते हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने भी जताई थी नाराजगी
उल्लेखनीय है कि रांची एयरपोर्ट पर हुई गत शनिवार को हुई इस घटना को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने सोमवार को पूर्वाह्न एक ट्वीट में कहा था, ‘इस रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसी घटनाओं के लिए जीरो टॉलरेंस है। किसी भी इंसान को इससे नहीं गुजरना चाहिए! मामले की खुद जांच कर रहा हूं, जिसके बाद उचित काररवाई की जाएगी।’
Here is the video of the incident that happened at Ranchi airport where @IndiGo6E airlines denies boarding to a special need child along with his child.
Seems lack of empathy from Indigo staff, not the first time though.
Indigo to issue a statement shortly. @JM_Scindia https://t.co/5ixUDZ009a pic.twitter.com/SyTNgAQIT6— Dibyendu Mondal (@dibyendumondal) May 8, 2022
दरअसल, रांची एयरपोर्ट पर शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों ने एक दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया। एयरलाइंस की ओर से दलील दी गई कि दिव्यांग बच्चा काफी घबराया हुआ था, लेकिन इस घटना का वीडियो जो सोशल मीडिया पर सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि बच्चे की एंट्री को लेकर एयरपोर्ट पर मौजूद लोग एयरलाइंस के कर्मचारियों के साथ बहसबाजी कर रहे हैं। बच्चे को रोके जाने की वजह से उसके माता-पिता ने भी फ्लाइट पर चढ़ने से इनकार कर दिया। इस घटना को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।