1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. शहबाज-मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत का पलटवार – बयानबाजी पर संयम रखे पाक वरना खतरनाक परिणाम होंगे
शहबाज-मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत का पलटवार – बयानबाजी पर संयम रखे पाक वरना खतरनाक परिणाम होंगे

शहबाज-मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत का पलटवार – बयानबाजी पर संयम रखे पाक वरना खतरनाक परिणाम होंगे

0
Social Share

नई दिल्ली, 14 अगस्त। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत अन्य नेताओं व सेना प्रमुख असीम मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत सरकार ने पलटवार करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा है कि पाकिस्तान को अपनी बयानबाजी पर संयम रखना चाहिए, नहीं तो यदि किसी भी तरह का दुस्साहस किया गया तो खतरनाक परिणाम होंगे, जैसा कि हाल में देखने को मिला है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने सिंधु जल संधि पर भारत को सबक सिखाने की बात कही थी जबकि आसिम मुनीर ने अमेरिकी धरती से भारत पर परमाणु हमले की धमकी दी थी। वहीं, बिलावल भुट्टो ने भी भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था।

भारत-विरोधी बयानबाजी पाकिस्तानी नेतृत्व की पुरानी आदत

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में पाकिस्तानी लीडरशिप के बयानों पर जवाब देते हुए कहा, ‘हमने पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा भारत के खिलाफ लगातार जारी लापरवाह, युद्धोन्मादी और घृणास्पद टिप्पणियों की खबरें देखी हैं। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत-विरोधी बयानबाजी करना पाकिस्तानी नेतृत्व की जानी-मानी आदत है। पाकिस्तान को अपनी बयानबाजी पर संयम रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में देखने को मिला।’

भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर की याद दिला दी, जब मई में चार दिनों तक दोनों देशों में भीषण संघर्ष देखने को मिला था। भारत ने पीओके और पाकिस्तान पर कई हवाई हमले किए थे।

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को भी रद कर दिया था, जिससे पड़ोसी देश तिलमिला गया। पहले हाथ-पैर जोड़कर भारत से दोबारा पानी देने की मांग करने के बाद पाकिस्तान भारत को गीदड़भभकी देने पर उतारू हो गया।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिकी के दौरे के दौरान एक डिनर कार्यक्रम में कहा कि यदि भविष्य में भारत के साथ युद्ध होता है और पाकिस्तान को अपने अस्तित्व पर खतरा मंडराता है तो वह अपने साथ आधी दुनिया को भी साथ ले जाएंगे। इस तरह मुनीर ने परमाणु हमले की धमकी दी थी।

वहीं शहबाज शरीफ ने बीते दिनों सिंधु जल संधि पर कहा, ‘मैं आज दुश्मन को बता देना चाहता हूं कि अगर वह पानी रोकने की धमकी देता है तो याद रखे कि पाकिस्तान का एक भी बूंद पानी छीना नहीं जा सकता। अगर ऐसा किया तो ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि कान पकड़ने पर मजबूर हो जाओगे।’

भारत ने भी मुनीर के बयान पर पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा था कि परमाणु हथियारों की धमकी वाले बयान देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। भारत अपनी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाता रहेगा। अमेरिका को दिए गए मैसेज में भारत ने कहा कि यह खेदजनक है कि ये कमेंट्स एक मित्रवत तीसरे देश की धरती से किए गए हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code