दुबई, 30 नवम्बर। भारत ने शनिवार को यहां अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में निराशाजक शुरुआत की, जब ग्रुप ए के पहले मैच में उसे चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 43 रनों से पराजय झेलनी पड़ी।
India U19 put a solid fight but lose the match.
The team will look to bounce back in their next match 💪 #TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/NwFLloJJm9
— BCCI (@BCCI) November 30, 2024
दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने ओपनर शाहजैब खान के तूफानी शतक (159 रन, 147 गेंद, 10 छक्के, पांच चौके) व पहले विकेट के लिए उस्मान खान (60 रन, 94 गेंद, छह चौके) के साथ उनकी 160 रनों की साझेदारी से 50 ओवरों में सात विकेट पर 281 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया।
जवाबी काररवाई में निखिल कुमार (67 रन, 77 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) व पुछल्ले मोहम्मद इनान (30 रन, 22 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की कोशिशों के बीच भारतीय टीम 47.1 ओवरों में 238 रनों पर आउट हो गई।
IPL नीलामी में सुर्खिया बटोरने वाले 13 वर्षीय वैभव ने निराश किया
फिलहाल पिछले हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स से 1.10 करोड़ रुपये की रकम हासिल कर सुर्खियां बटोरने वाले प्रथम प्रवेशी 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने निराश किया और पारी की शुरुआत करते हुए नौ गेंदों पर सिर्फ एक रन बना सके। सूर्यवंशी के अलावा पदार्पण करने वाले दो अन्य बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (20 रन, 14 गेंद, पांच चौके) व सी. आंद्रे सिद्धार्थ (15) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके। वहीं वामहस्त स्पिनर हार्दिक राज (छह ओवरों में बिना किसी सफलता के 47 रन) ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया।
भारत के लिए सबसे बड़ी निराशा कप्तान मोहम्मद अम्मान की बल्लेबाजी रही, जिन्होंने 16 रन (एक चौका) बनाने में 43 रन खर्च किए। इससे रनगति बनाये रखने के लिए टीम के दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया और वे तेजी से रन बनाने की कोशिश में विकेट गंवाते गए। एनसीए प्रमुख और पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण से तारीफ सुनने वाले इनान ने दो ओवरों में बिना किसी सफलता के 34 रन लुटाए।
भारत का अब 2 दिसम्बर को जापान से मुकाबला होगा
भारत व पाकिस्तान के ग्रुप में जापान व मेजबान यूएई को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल व अफगानिस्तान की टीमें हैं। भारत का अगला मैच दो दिसम्बर को शारजाह में जापान से होगा।