FIH हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप : मेजबान भारत की चुनौती सेमीफाइनल में टूटी, चैम्पियन जर्मनी ने 5-1 से धराशायी किया
चेन्नई, 7 दिसम्बर। FIH हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप में रविवार को मेजबान भारत की चुनौती टूट गई, जब एकतरफा सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन जर्मनी ने 5-1 की बड़ी जीत से 10वीं बार फाइनल में जगह सुरक्षित कर की।
𝐆𝐞𝐫𝐦𝐚𝐧𝐲 𝐚𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐂𝐮𝐩 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥! 🏆
Rampant Germany dominate hosts India in the second semi-final to set up a final against Spain on 10 December. India will face-off against Argentina in the bronze medal match on the same day.… pic.twitter.com/XhHASNOiin
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 7, 2025
दो वर्ष पूर्व कुआलालंपुर में फ्रांस को हराकर सातवीं बार चैम्पियन बने जर्मनी ने यहां मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में दो बार के पूर्व विजेताओं के, जिन्होंने अंतिम बार 2016 में घरेलू टर्फ (लखनऊ) पर खिताब जीता था, खिलाफ शुरुआत से ही हमलों की बौछार कर दी और तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक उसके खाते में 4-0 की लीड दर्ज हो चुकी थी।
Defending Champions in command 💪🏑
Germany dominates hosts India in the semifinals of the FIH Hockey Men’s Junior World Cup Tamil Nadu 2025.
📱𝗦𝘁𝗿𝗲𝗮𝗺 𝗮𝗹𝗹 𝘁𝗵𝗲 𝗺𝗮𝘁𝗰𝗵𝗲𝘀 𝗹𝗶𝘃𝗲 𝗼𝗻 https://t.co/71D0pOq2OG #Risingstars #Hockey @DHB_hockey pic.twitter.com/ozYUNvjBd9
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 7, 2025
भारत का इकलौता गोल अनमोल एक्का ने अंतिम क्वार्टर में किया
जर्मनी के लिए दो गोल करने वाले लुकास कोसेल ने 14वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक भुनाया तो मध्यांतर से ठीक पहले शॉर्ट कॉर्नर पर निशाना साधा। उनके अलावा टिटस वेक्स (15वां मिनट), योनास जेर्सम वोन (40वां मिनट) व बेन हैसबाक (49वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। वहीं अंतिम क्वार्टर में 50वें मिनट में लगातार दो शॉर्ट कॉर्नर अर्जित कर तनिक जोर दिखा सके भारत का इकलौता गोल दूसरे पेनाल्टी कॉर्नर पर अनमोल एक्का ने किया।
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 7, 2025
पहली बार फाइनल में पहुंचा स्पेन बुधवार को जर्मनी को खिताबी टक्कर देगा
प्रतियोगिता के 14वें संस्करण में जर्मनी अब बुधवार (10 दिसम्बर) को अपने आठवें खिताब के लिए स्पेन से खेलेगा, जिसने कड़े सेमीफाइनल में दो बार के पूर्व चैम्पियन अर्जेंटीना पर 2-1 की रोमांचक जीत से पहली बार फाइनल में जगह बनाई। वहीं खिताबी मुकाबले से पहले भारत कांस्य पदक के लिए अर्जेंटीना का सामना करेगा।
आज ही खेले गए अन्य वर्गीकरण मैचों में बेल्जियम ने गत उपजेता फ्रांस को 3-2 से हराकर पांचवें-छठे स्थान के लिए होने वाले क्लासिफिकेशन मैच में जगह बनाई। बेल्जियम अब 10 दिसम्बर को नीदरलैंड्स से खेलेगा, जिसने न्यूजीलैंड को 6-3 से परास्त किया। न्यूजीलैंड सातवें-आठवें स्थान के लिए क्लासिफिकेशन मैच में फ्रांस से भिड़ेगा।
