क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित, फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे केएल राहुल भी शामिल
मुंबई, 5 सितम्बर। फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आगामी पांच अक्टूबर से भारत की मेजबानी में प्रस्तावित आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने टीम में सात बल्लेबाजों और चार हरफनमौला खिलाड़ियों को जगह दी है।
Here's the #TeamIndia squad for the ICC Men's Cricket World Cup 2023 🙌#CWC23 pic.twitter.com/EX7Njg2Tcv
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
टीम में 7 बल्लेबाज, 4 गेंदबाज और 4 ऑलराउंडर
गौरतलब है कि राहुल हैमस्ट्रिंग चोट के कारण महीनों से टीम से बाहर हैं। वह यहां चल रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए थे, लेकिन अब तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। एशिया कप से पहले लगी चोट के कारण वह टीम से फिलहाल बाहर हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि उन्होंने सोमवार, चार सितम्बर को एनसीए, बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और एशिया कप के सुपर फोर चरण के मैचों के लिए श्रीलंका जाने वाले हैं।
मुख्य चयनकर्ता अगरकर बोले – यह विश्व कप के लिए सबसे संतुलित टीम
मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा, ‘फिटनेस से जुड़े कुछ मसले हैं, लेकिन तीनों खिलाड़ियों (राहुल, श्रेयस अय्यर व जसप्रीत बुमराह) ने वापसी की है। केएल फिट हैं। मुझे लगता है कि यह विश्व कप के लिए सबसे संतुलित टीम है।’ उन्होंने ‘केएल फिट है, लेकिन एशिया कप से पहले मामूली दिक्कत हुई है। वह इससे उबर चुका है। वह हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और हमें खुशी है कि वह टीम में है।’
फिलहाल एशिया कप की भारतीय टीम में शामिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में जगह नहीं मिल सकी। इन दोनों के अलावा तीसरे खिलाड़ी संजू सैमसन रहे, जिन्हें राहुल के बैकअप के रूप में श्रीलंका भेजा गया है।
𝗪𝗘 𝗔𝗥𝗘 𝗧𝗘𝗔𝗠 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔! 🇮🇳 👏#CWC23 | #TeamIndia pic.twitter.com/Forro8kCYL
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज व कुलदीप यादव।
विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू होगा। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी। विश्व कप का फाइनल 19 नवम्बर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।