विशाखापत्तनम, 23 दिसम्बर। स्नेह राणा (1-11) की अगुआई में स्पिनर्स के मारक प्रदर्शन के बाद शेफाली वर्मा की आक्रामक अर्धशतकीय पारी (नाबाद 69 रन, 34 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) ने भारत का काम आसान कर दिया, जिसने मंगलवार को यहां दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 49 गेंदों के शेष रहते सात विकेट की एक और आसान जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही मेजबानों ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से अहम बढ़त बना ली।
India dominate with bat and ball to move 2-0 ahead in the T20I series against Sri Lanka 🔥#INDvSL 📝: https://t.co/YILWwpBeBl pic.twitter.com/PuNc9fX6hV
— ICC (@ICC) December 23, 2025
स्पिनर्स ने श्रीलंका को 128 रनों पर समेटा
डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रीलंकाई टीम नौ विकेट पर 128 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में भारत ने 11.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दो दिन पहले इसी मैदान पर हरमनप्रीत कौर एंड कम्पनी ने 32 गेंदों के रहते आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।
𝙎𝙝𝙖𝙛𝙖𝙡𝙞 𝙑𝙚𝙧𝙢𝙖 𝙎𝙝𝙤𝙬 😎
She is named the Player of the Match for her brisk unbeaten 6⃣9⃣ 🏅
Relive her knock ▶️ https://t.co/Hpz4Rc50Mr#TeamIndia | #INDvSL | @TheShafaliVerma | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0mK7XX2clA
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2025
शेफाली का नाबाद पचासा, रॉड्रिग्स संग 28 गेंदों पर ठोक दिए 58 रन
कमजोर लक्ष्य के सामने स्मृति मंधाना (14 रन, 11 गेंद, एक छक्का,एक चौका) तेज शुरुआत के बीच चौथे ओवर में 29 के योग पर लौट गईं। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शेफाली ने अपने तूफानी पचासे के बीच दूसरे विकेट के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स (26 रन, 15 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ सिर्फ 28 गेंदों पर 58 रन ठोक दिए।
𝗜.𝗖.𝗬.𝗠.𝗜
Shafali Verma got to her half-century with a lovely shot 👌
She led #TeamIndia‘s chase with 6⃣9⃣*(34) 🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/Umn9ZGAexw#INDvSL | @TheShafaliVerma | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bMcaOpD4BW
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2025
शेफाली ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (10 रन) के साथ 24 गेंदों पर 41 रनों की साझेदारी से स्कोर बराबर कर दिया। हरमनप्रीत इसी स्कोर पर आउट हो गई तो ऋचा घोष ने सामने पड़ी पहली गेंद पर विजयी सिंगल लिया।
समरविक्रमा व अटापट्टू का संघर्ष काम न आ सका
इसके पूर्व हर्षिता समरविक्रमा (33 रन, 32 गेंद, चार चौके) व कप्तान चामरी अटापट्टू (31 रन, 24 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के उपयोगी योगदान के बावजूद श्रीलंका की टीम कभी भी मैच पर पकड़ नहीं बना सकी।
समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए हसिनी परेरा (22 रन, 28 गेंद, तीन चौके) के साथ 44 रनों की साझेदारी की जबकि अटापट्टू ने परेरा के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े थे। भारत के लिए स्नेह राणा ने कसी गेंदबाजी के बीच श्रीलंकाई कप्तान को निबटाया वहीं युवा स्पिनरों – वैष्णवी शर्मा और श्री चरनी ने क्रमशः 32 व 23 रन खर्च कर आपस में चार विकेट बांटे।
सीरीज के बचे तीनों मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे
दोनों टीमों के बीच सीरीज के बचे तीनों मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। इनमें तीसरा मुकाबला 26 दिसम्बर को होगा और अंतिम दोनों मैच क्रमशः 28 व 30 दिसम्बर को खेले जाएंगे।
