हांगझू एशियाई खेल : भारतीय महिला हॉकी टीम की श्रेष्ठ शुरुआत, पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से धोया
हांगझू, 27 सितम्बर। युवा स्ट्राइकर संगीता कुमारी की हैट्रिक समेत खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और पूल ए के अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से धोकर रख दिया। भारत ने पहले दो क्वार्टर में आठ और आखिरी दो क्वार्टर में पांच गोल किए।
बड़ी जीत में संगीता कुमारी की हैट्रिक
विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत का सामना पूल ए के मैच में 34वीं रैंकिंग वाली टीम से था। टोक्यो ओलम्पिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिए संगीता (23वां, 53वां, 47वां मिनट) ने तीन गोल किए जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार दो गोल दागे। दीपिका (11वां), सुशीला चानू (आठवां), उदिता (छठा), नेहा (19वां), दीप ग्रेस इक्का (17वां), सलीमा टेटे (35वां), वंदना कटारिया (56वां) और मोनिका (52वां) ने अन्य गोल दागे। सिंगापुर की टीम भारतीय गोल पर हमले भी नहीं बोल सकी। भारत को अब 29 सितम्बर को मलेशिया से खेलना है।
29 सितम्बर को मलेशिया से होनी है टक्कर
कप्तान सविता पूनिया ने मैच के बाद कहा, ‘यह शानदार प्रदर्शन था और हम इससे खुश हैं । युवा खिलाड़ियों ने सीनियर्स के साथ शानदार तालमेल दिखाया, जिससे हमारा काम आसान हो गया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं । अब हमारा फोकस मलेशिया पर है। हमारे पास एक दिन का समय है जिसमें हम मलेशिया के खेल को देखकर उसके खिलाफ तैयारी करेंगे। हमारे पूल में कोरिया भी है और वह बहुत अच्छी टीम है। हम पूल में शीर्ष पर रहने की कोशिश करेंगे।’’
An electrifying start to the 19th Asian Games for our Women's Hockey Team! 🇮🇳💪 Congratulations on their impressive 13-0 win against Singapore! The journey has just begun, and we're already shining bright! #AsianGames2023 #TeamIndia #RoadToParis2024 pic.twitter.com/y7SrSk53QX
— Dilip Kumar Tirkey (@DilipTirkey) September 27, 2023
भारत को पहले हाफ में कई पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिनमें से पांच पर गोल हुए। भारत ने छठे मिनट में उदिता के गोल पर बढत बना ली। इसके दो मिनट बाद सुशीला ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बढत तिगुनी कर दी।
नवनीत ने 14वें मिनट के भीतर लगातार दो गोल किये, जिनमें से पहला गोल पेनाल्टी पर था। दीप ग्रेस ने अगला गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किया जिसके बाद संगीता ने एक जबर्दस्त फील्ड गोल दागा। नेहा ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 8-0 की बढत दिलाई। दूसरे हाफ में भी यही सिलसिला जारी रहा। सिंगापुर के खिलाड़ियों ने भारतीयों पर नकेल कसने की कोशिश जरूर की, लेकिन भारत ने और पांच गोल ठोक दिए।