
हांगझू एशियाई खेल : भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में, मलेशिया के खिलाफ मैच बारिश से बीच में रद
हांगझू, 21 सितम्बर। ओपनर शेफाली वर्मा (67 रन, 39 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) की अगुआई में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने गुरुवार को यहां 19वें एशियाई खेलों के महिला क्रिकेट क्वार्टर फाइनल में अपनी पक्की जीत का आधार पहले ही तैयार कर दिया था। हालांकि मलेशियाई पारी की शुरुआत में बारिश आ धमकी, जिसके चलते मैच बीच में रद करना पड़ा। लेकिन भारत को बेहतर आईसीसी रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया।
Rain
has the final say after India's terrific batting display!
India march to the semifinals in the #AsianGames
Scorecard
https://t.co/c5tw7bD88x#IndiaAtAG22 pic.twitter.com/Wrb3GeAStw
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 21, 2023
बेहतर आईसीसी रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल का टिकट
पूर्व की बारिश के चलते मैच 15 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था। भारत ने निर्धारित ओवरों में दो विकेट पर ही 173 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर दिया। शेफाली के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्ज (नाबाद 47 गेंद, 29 गेंद, छह चौके), कप्तान स्मृति मंधाना (27 रन, 16 गेंद, पांच चौके) और ऋचा घोष(नाबाद 21 रन, सात गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने भी तेज हाथ दिखाए।
जवाबी काररवाई में कमजोर मलेशिया के लिए सौ रन से आगे बढ़ना भी मुश्किल लक्ष्य था। डकवर्थ लुइस प्रणाली के आधार पर संशोधित लक्ष्य 177 रनों का मिला। मलेशिया ने दो गेंदें खेलकर एक रन बनाया था कि भारी बारिश आ गई, जिसके बाद मैद रद करना पड़ा। टूर्नामेंट में भारत शीर्ष रैंकिंग वाली एशियाई टीम है, जिसके आधार पर उसे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला।
A few glimpses of our girls in ACTION! pic.twitter.com/faibSYbBe4
— SAI Media (@Media_SAI) September 21, 2023
मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुराइसिंघम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उनके क्षेत्ररक्षकों ने निराश किया और कई कैच टपकाए। गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सकीं।
शेफाली व जेमिमा ने 46 गेंदों पर जोड़े 86 रन
भारत की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 59 रन बनाए। हालांकि मंधाना छठे ओवर में 57 के कुल योग पर आउट हो गईं। शेफाली ने दूसरे छोर से आक्रामक खेलना जारी रखा। जेमिमा ने दूसरे विकेट के लिए शेफाली के साथ 46 गेंदों पर 86 रन जोड़े।