1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. क्रिकेट : भारतीय महिलाएं 0-2 से पिछड़ीं, एमेलिया केर के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा एक दिनी
क्रिकेट : भारतीय महिलाएं 0-2 से पिछड़ीं, एमेलिया केर के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा एक दिनी

क्रिकेट : भारतीय महिलाएं 0-2 से पिछड़ीं, एमेलिया केर के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा एक दिनी

0
Social Share

क्वींसटाउन, 15 फरवरी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को यहां बड़े स्कोर वाले दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के हाथों छह गेंदों के शेष रहते सात विकेट से हार गई। इसके साथ ही मेहमान दल पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सर्वोच्च एक दिनी स्कोर

भारतीय महिलाओं ने जॉन डेविस ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिताली राज (नाबाद 66 रन,81 गेंद, तीन चौके) और विकेटकीपर ऋचा घोष (65 रन, 64 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से छह विकेट पर 270 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। यह भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च एक दिनी स्कोर भी था। लेकिन मेजबानों ने एमेलिया केर के नाबाद शतकीय प्रहार (119 रन,135 गेंद, सात चौके) की मदद से 49 ओवरों में 273 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। तीन दिन पूर्व इसी मैदान पर 62 रनों से पहला मैच गंवाने वाली भारतीय टीम अब 18 फरवरी को यहीं तीसरा मैच खेलेगी।

दीप्ति ने 4 विकेट लेकर भारत को संघर्ष में बनाए रखा

हरफनमौला दीप्ति शर्मा (4-52) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने 10 ओवरों के अंदर 55 पर न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरा दिए थे। लेकिन एमेरिया और मैडी ग्रीन (52 रन, 61 गेंद, पांच चौके) ने चौथे विकेट पर 128 रनों की साझेदारी से मेजबानों की वापसी करा दी। भारत अंत तक मुकाबले में बना भी था, लेकिन 21 वर्षीया एमेलिया ने अपने दूसरे एक दिनी शतक के बीच साथी बल्लेबाजों के सहयोग से दल की जीत पक्की कर दी।

मिताली और ऋचा के बीच 108 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व भारतीय ओपनर एस. मेघना (49 रन, 50 गेंद, सात चौके) ने शेफाली वर्मा (24) और यस्तिका भाटिया (31) के साथ मिलकर 22वें ओवर में स्कोर 111 तक पहुंचा दिया था। उसके बाद मिताली और घोष के बीच पांचवें विकेट पर हुई 108 रनों की साझेदारी की मदद से भारत न सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च एक दिनी स्कोर बनाने में सफल हुआ वरन फरवरी, 2018 के बाद से वह दूसरी बार 270 रनों से आगे गया। फिलहाल एमेलिया केर के आकर्षक शतकीय प्रहार से भारत के प्रयासों पर पानी फिर गया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana)

मंधाना व रेणुका क्वारंटीन से बाहर, बचे मैचों के लिए उपलब्ध

भारत को अपनी वरिष्ठ पेसर झूलन गोस्वामी की कमी खली क्योंकि प्रथम प्रवेशी सिमरन दल बहादुर विपक्षी बल्लेबाजी पंक्ति भेदने में नाकाम रहीं। इसके अलावा स्मृति मंधाना को  क्वारंटीन में रहने के कारण दौरे के तीसरे मैच से भी बाहर बैठना पड़ा। फिलहाल मंधाना और पेसर रेणुका सिंह अब क्वारंटीन से बाहर आ गई हैं और वे बचे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगी। ज्ञातव्य है कि इकलौते टी20 मैच में भी न्यूजीलैंड टीम 18 रनों से विजयी रही थी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code