दांबुला (श्रीलंका), 23 जून। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को जीत के साथ शुरुआत की और यहां खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 34 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
India take the series lead with a comprehensive win over Sri Lanka 🙌#SLvIND | 📝 Scorecard: https://t.co/Yhi6MuzPBB pic.twitter.com/P2MBteIrvw
— ICC (@ICC) June 23, 2022
रणगिरि दांबुला अंतररराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ छह विकेट पर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम पांच विकेट पर 104 रनों तक ही पहुंच सकी। सीरीज का अगले दो मैच इसी मैदान पर क्रमशः 25 व 27 जून को खेले जाएंगे।
जेमिमा रॉड्रिग्ज ने भारत को दी मजबूती
भारत पारी की बात करें तो शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि स्मृति मंधाना (1) व एस. मेघना (0) के रूप में दो बल्लेबाज चौथे ओवर में 17 के योग पर निकल गईं। लेकिन ओपनर शेफाली वर्मा (31 रन, 31 गेंद, चार चौके) व कप्तान हरमनप्रीत (22 रन, 20 गेंद, तीन चौके) ने स्थिति संभाली।
उसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जेमिमा रॉड्रिग्ज ने नाबाद 36 रनों (27 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की पारी खेलते हुए दल को लड़ने लायक स्कोर दे दिया। उन्हें दीप्ति शर्मा (नाबाद 17), पूजा वस्त्राकर (14) और ऋचा घोष (11) ने भी सहारा दिया। श्रीलंका की ओर से वामहस्त स्पिनर इनोका रनवीरा ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए।
जवाबी काररवाई में श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहारी (नाबाद 47 रन, 49 गेंद, छह चौके) का इकलौता प्रयास नाकाफी रहा और वामहस्त स्पिनर राधा यादव (2-22) और उनकी साथी गेंदबाजों ने मेजबानों को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। राधा के अलावा दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर व शेफाली वर्मा ने आपस में तीन विकेट बांटे।