तृतीय एक दिनी : भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका का पूर्ण सफाया किया, मंधाना लगातार तीसरे शतक से वंचित
बेंगलुरु, 23 जून। भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना (90 रन, 83 गेंद, 11 चौके) लगातार तीसरे शतक से भले ही 10 रन दूर रह गईं, लेकिन उनकी अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियां भारत के लिए निर्णायक साबित हुई, जिसने रविवार को यहां खेले गए तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 56 गेंदों के शेष रहते छह विकेट की आसान जीत से दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं का 3-0 से पूर्ण सफाया कर दिया। 2019 के बाद यह पहला अवसर है, जब भारतीय महिलाओं ने किसी एक दिनी सीरीज में विपक्षी दल का ह्वाइटवाश किया।
𝙒. 𝙄. 𝙉. 𝙉. 𝙀. 𝙍. 𝙎! 🏆
Smiles galore after the ODI series triumph! 😊 😊#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/EUDqUp0XZM
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 23, 2024
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कप्तान लॉरा वोलवार्ट (61 रन, 57 गेंद, सात चौके) व तजमिन ब्रिट्स (38 रन, 66 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के बीच शतकीय साझेदारी से आठ विकेट पर 215 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। लेकिन मंधाना व कप्तान हरमनप्रीत कौर (42 रन, 48 गेंद, दो चौके) की मजबूत भागीदारियों के सहारे मेजबानों ने 40.4 ओवरों में ही चार विकेट पर 220 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।
𝗪𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿𝘀 𝗔𝗿𝗲 𝗚𝗿𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿𝘀! 😊
Congratulations to the @ImHarmanpreet-led #TeamIndia as they lift the trophy 🏆 after completing a cleansweep in the ODI series! 👏 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/Y7KFKaW91Y #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zDDW6yQQQo
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 23, 2024
‘प्लेयर ऑफ द सीरीज‘ स्मृति ने तीन मैचों में कुल 343 रन ठोके
बारिश के चलते भारत ने जवाबी काररवाई तनिक विलंब से शुरू की। लेकिन तीन मैचों में कुल 343 रन ठोक देने वालीं ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ स्मृति ने, जिन्होंने पहले दो मैचों में क्रमशः 117 व 136 रन बनाए थे, शेफाली वर्मा (25 रन, 39 गेंद, चार चौके) व प्रिया पूनिया (28 रन, 40 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) संग क्रमशः 61 व 62 रनों की अर्धशतकीय भागीदारियां कर अपने इरादे दर्शा दिए। हालांकि तीसरे विकेट पर हरमनप्रीत के साथ 48 रनों की साझेदारी करने के बाद मंधाना अपने लगातार तीसरे शतक से 10 रनों के फासले पर लौट गईं (3-171)।
3️⃣ Matches
3️⃣4️⃣3️⃣ Runs
and yes, no one can forget about THAT wicket ☺️Vice-captain Smriti Mandhana wins the Player of the Series award as #TeamIndia win the ODI series 3⃣-0⃣ 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Y7KFKaW91Y #INDvSA | @mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/u0oazQ1mtM
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 23, 2024
मंधाना ने कीं तीन महत्वपूर्ण साझेदारियां
हरमनप्रीत ने जेमिमा रॉड्रिग्स (नाबाद 19 रन, 31 गेंद, एक चौका) के साथ 43 रनों की साझेदारी से टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन वह भी लक्ष्य से दो रन पहले रन आउट हो गईं। खैर, जेमिमा व ऋचा घोष (नाबाद छह रन, तीन गेंद, एक छक्का) ने जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। इनमें घोष ने टुमी सेखुकुने के खिलाफ विजयी छक्का जड़ा।
वोलवार्ट व ब्रिट्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए की शतकीय भागीदारी
इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पारी में वोलवार्ट व तजमिन ब्रिट्स ने 102 रनों की साझेदारी से ठोस शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद अनुराधा रेड्डी (2-36) व दीप्ति शर्मा (2-27) सहित अन्य गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा दिया,जो बचे 30 ओवरों में 113 रन ही जोड़ सकीं।
दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद सिर्फ नैडिन डि क्लार्क (26 रन, 46 गेंद, दो चौके) व माइक डि राइडर (26 रन, 31 गेंद, दो चौके) ही 20 रनों के ऊपर जा सकीं। श्रेयांका पाटिल व पूजा वस्त्राकर को भी एक-एक सफलता मिली।
अब दोनों टीमें चेन्नई में खेलेंगी दौरे का एकमात्र टेस्ट मैच
एक दिनी सीरीज के बाद दोनों टीमें अब चेन्नई जाएंगी, जहां 28 जून से दौरे का एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। उसके बाद चेन्नई में ही पांच, सात व नौ जुलाई को खेले जाने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के साथ दौरे का समापन होगा।