मुंबई, 9 जनवरी। गेंदबाजों ने जहां एक बार फिर कसावट दिखाई तो वहीं कप्तान अलिसा हीली (55 रन, 38 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व उनकी सलामी जोड़ीदार बेथ मूनी (नाबाद 52 रन, 45 गेंद, पांच चौके) के आक्रामक अर्धशतकीय प्रहारों ने काम आसान कर दिया और ऑस्ट्रेलिया महिलाओं ने मंगलवार को यहां तीसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी भारत को आठ गेंदों के रहते सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमानों ने एक दिनी सीरीज में 3-0 का क्लीन स्वीप करने के बाद टी20 सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली।
#TeamIndia fought hard but it's Australia who win the T20I series decider.
Scorecard ▶️ https://t.co/nsPC3lefeg#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5f0B2yHtZR
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 9, 2024
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने ऋचा घोष (34 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) और ओपनरद्वय स्मृति मंधाना (29 रन, 28 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व शेफाली वर्मा (26 रन, 17 गेंद, छह चौके) की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 147 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने में 18.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हीली ने 150वें टी20 मैच को बनाया यादगार
वस्तुतः जवाबी काररवाई के दौरान ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ हीली ने मूनी के साथ 60 गेंदों पर 85 रनों की भागीदारी से न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की जीत राह आसान बनाई वरन अपने 150वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को भी यादगार बना दिया। दीप्ति शर्मा ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर हीली को पगबाधा किया तो पूजा वस्त्राकर (2-26) ने 16वें ओवर की पहली दो गेंदों पर ताहलिया मैक्ग्रा (20 रन, 15 गेंद, चार चौके) और एलिस पेरी (0) को चलता कर हलचल पैदा करने की कोशिश की (3-117)। लेकिन बेथ मूनी ने फीबी लिचफील्ड (नाबाद 17 रन, 13 गेंद, तीन चौके) संग मिलकर दल को मंजिल दिला दी।
इसके पूर्व भारतीय पारी में मंधाना और शेफाली के बीच पहले विकेट पर 39 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी देखने को मिली। बाद में ऋचा, अमनजोत कौर (नाबाद 17 रन, 14 गेंद, दो चौके), दीप्ति शर्मा (14 रन, 18 गेंद, दो चौके) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद सात रन, दो गेंद, एक छक्का) तेज हाथ दिखाते हुए दल को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एनाबेल सदरलैंड ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी की और चार ओवरों में महज 12 रन देकर जेमिमा रॉड्रिग्स (2) व कप्तान हरमनप्रीत कौर (3) के कीमती विकेट झटके जॉर्जिया वेयरहम को भी दो सफलता मिली।