ICC अंडर-19 विश्व कप : आयुष म्हात्रे की अगुआई में भारतीय टीम घोषित, विहान मल्होत्रा उप कप्तान
नई दिल्ली, 27 दिसम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए शनिवार की रात आयुष म्हात्रे की अगुआई में भारतीय टीम की घोषणा कर दी। विहान मल्होत्रा को उप कप्तानी सौंपी गई है। वैभव सूर्यवंशी भी इस टीम का हिस्सा होंगे। जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 50 ओवरों के प्रारूप में 15 जनवरी से छह फरवरी तक खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम घोषित
बोर्ड ने इसी क्रम में अंडर-19 विश्व कप से पहले प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भी अंडर-19 टीम टीम की घोषणा कर दी। उस दौरे में राष्ट्रीय अंडर-19 टीम तीन से सात जनवरी के बीच तीन वनडे मैच खेलेगी।
कप्तान और उप कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे
बीसीसीआई ने यह जानकारी भी साझा की है कि विश्व कप के लिए घोषित टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और उप कप्तान विहान मल्होत्रा को कलाई में चोट आई है, जिसके कारण वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे। विश्व कप टीम को ज्वॉइन करने से पहले म्हात्रे और मल्होत्रा को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को जानकारी देनी होगी।
🚨 News 🚨
India's U19 squad for South Africa tour and ICC Men’s U19 World Cup announced.
Details▶️https://t.co/z21VRlpvjg#U19WorldCup pic.twitter.com/bL8pkT5Ca2
— BCCI (@BCCI) December 27, 2025
अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, वेदान्त त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद ईनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह व उद्धव मोहन।
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय दल : वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद ईनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल व राहुल कुमार।
View this post on Instagram
विश्व कप के लिए भारत के मैचों का कार्यक्रम
अंडर-19 विश्व कप 2026 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। पांच बार के चैम्पियन भारत को न्यूजीलैंड, यूएसए और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को यूएसए के साथ मैच से करेगा। उसका दूसरा मैच 17 जनवरी को बांग्लादेश के साथ होगा जबकि आखिरी लीग मैच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
