1. Home
  2. कारोबार
  3. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच उच्च स्तर पर खुला भारतीय शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच उच्च स्तर पर खुला भारतीय शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच उच्च स्तर पर खुला भारतीय शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

0
Social Share

मुंबई, 19 दिसंबर। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क उच्च स्तर पर खुले। इस दौरान निफ्टी 25,900 से ऊपर रहा, जबकि सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 434 अंकों यानी 0.51 प्रतिशत की शानदार उछाल के साथ 84,900 के ऊपर कारोबार करता हुआ नजर आया। जबकि निफ्टी 126.75 (0.49 प्रतिशत) अंकों की बढ़त के साथ 25,942.30 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

शुरुआती कारोबारी सत्र में निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए, जिनमें निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप पर रहा। इसके अलावा निफ्टी फार्मा (1.1 प्रतिशत की बढ़त), निफ्टी ऑटो (0.57 प्रतिशत की बढ़त), निफ्टी आईटी (0.42 प्रतिशत की बढ़त), निफ्टी बैंक (0.27 प्रतिशत की बढ़त) और निफ्टी एफएमसीजी (0.18 प्रतिशत) भी मुनाफा कमाने वाले सेक्टरों में शामिल रहे।

बाजार की व्यापक स्थिति में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं निफ्टी50 में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (टीएमपीवी), मैक्स हेल्थकेयर, बीईएल, इटरनल और इन्फोसिस टॉप गेनर वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ के शेयर नुकसान में दिखाई दिए।

पीएल कैपिटल के हेड एडवाइजरी विक्रम कसाट ने कहा कि अमेरिका में महंगाई कम होती दिख रही है, जो कि वहां के निवेशकों के लिए यह अच्छी खबर है। नवंबर में सीपीआई (महंगाई दर) सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत रही, जबकि अर्थशास्त्रियों को इसके 3.1 प्रतिशत रहने की उम्मीद थी। कोर सीपीआई, जिसमें खाने-पीने और ऊर्जा की कीमतों को शामिल नहीं किया जाता, वह 2.6 प्रतिशत रही, जो अनुमान से काफी कम है।

उन्होंने आगे कहा कि इस खबर के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली, क्योंकि इससे फेडरल रिजर्व को सुस्त होती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए ब्याज दरों में और कटौती करने की गुंजाइश मिल सकती है। सीएमई फेडवॉच टूल के मुताबिक, जनवरी में ब्याज दर कटौती की संभावना अब 25 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

पिवट एनालिसिस के अनुसार, निफ्टी के लिए 25,750 का स्तर मजबूत सपोर्ट है, जबकि 25,885 के आसपास रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। पिछले कारोबारी दिन, गुरुवार को घरेलू बाजार करीब सपाट बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 77.84 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,481.81 और निफ्टी 3 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 25,815.55 पर था।

tags:
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code