बजट के कारण रविवार को भी खुलेगा भारतीय शेयर बाजार, BSE और NSE में होगी सामान्य ट्रेडिंग
मुंबई, 31 जनवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, रविवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2026 प्रस्तुत करेंगी। इस अवसर पर भारतीय शेयर बाजार यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) सामान्य दिनों की भांति खुले रहेंगे। आमतौर पर रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन बजट की घोषणाओं पर बाजार की तत्काल प्रतिक्रिया को देखते हुए एक्सचेंजों ने पूरे दिन ट्रेडिंग सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है।
ट्रेडिंग का समय और आधिकारिक घोषणा
NSE की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, एक फरवरी को ट्रेडिंग का समय सामान्य दिनों की तरह ही पूर्वाह्न 9.15 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक रहेगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि निवेशक वित्त मंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणाओं के आधार पर रीयल-टाइम में अपनी रणनीतियां बना सकें। ऐतिहासिक रूप से बजट के दिन बाजार को खुला रखना एक परंपरा रही है, जैसा कि 2015, 2020 और पिछले वर्ष 2025 में भी देखा गया था।
1999 के बाद पहली बार रविवार को पेश होगा केंद्रीय बजट
देखा जाए तो हर वर्ष एक फरवरी को पेश होने वाला यूनियन बजट आम लोगों से लेकर निवेशकों तक के लिए बड़ा इवेंट होता है। इसी दिन सरकार साफ करती है कि आने वाले वर्ष में उसकी नीतियों का फोकस किन सेक्टर्स पर रहने वाला है। इस बार बजट इसलिए खास है कि यह 1999 के बाद पहली बार रविवार को पेश होगा।
कमोडिटी बाजार भी खुलेगा
सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं बल्कि कमोडिटी बाजार भी बजट के दिन मॉर्निंग सेशन के लिए खुला रहेगा। MCX सर्कुलर के अनुसार बजट के मौके पर रविवार को स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन पूर्वाह्न नौ बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया है।
बजट के दिन पिछले 25 वर्षों में 16 बार बाजार एक फीसदी से ज्यादा गिरा
आंकड़े बताते हैं कि पिछले 25 वर्षों में एक फरवरी को पेश हुए बजट के दिन बाजार 16 बार एक फीसदी से ज्यादा हिला है। यानी बजट डे पर तेज उतार-चढ़ाव लगभग तय माना जाता है। यही वजह है कि कई अनुभवी निवेशक इस दिन बड़े दांव लगाने से बचने की सलाह देते हैं।
निर्मला सीतारमण का नौवां बजट
फिलहाल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे लोकसभा में अपना नौवां लगातार बजट पेश करेंगी। यह किसी भी वित्त मंत्री द्वारा सबसे लंबे निर्बाध कार्यकाल के रिकॉर्ड्स में से एक है। इस बजट में सरकार के वित्तीय लेखा-जोखा, राजस्व अनुमानों और आगामी वित्त वर्ष के लिए नई योजनाओं का विस्तृत विवरण पेश किया जाएगा।
तीन दिन पहले ही पेश हो चुका है इकोनॉमिक सर्वे
बजट से पहले की औपचारिकताओं के तहत, वित्त मंत्रालय ने 29 जनवरी को ‘इकोनॉमिक सर्वे 2026’ जारी कर दिया है। आर्थिक मामलों के विभाग ने बजट दस्तावेजों को अंतिम रूप दिया है, जिसमें देश की जीडीपी ग्रोथ, राजकोषीय घाटे के लक्ष्य और निवेश के रोडमैप पर मुख्य ध्यान केंद्रित किया गया है। बजट का दिन न केवल राजकोषीय नीतियों के लिए बल्कि वित्तीय बाजारों की दिशा तय करने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।
