भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन हरियाली, सेंसेक्स 77000 अंक के पार
मुंबई, 16 अप्रैल। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के ताजा पूंजी प्रवाह के बीच प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में लिवाली आने से भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बुधवार को हरियाली दिखी और दोनों मानक सूचकांक चढ़कर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 309.40 अंकों की छलांग फिर 77,000 अंक के स्तर को पार कर गया जबकि एनएसई निफ्टी में भी 108.65 अंकों की बढ़त रही।
विशेषज्ञों की मानें तो वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच भारतीय बाजार ने सकारात्मक रुख दिखाया है। इसका कारण यह उम्मीद है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ने से भारत को नुकसान के बजाय लाभ होगा। वहीं मार्च महीने में खुदरा महंगाई के पिछले 67 महीनों के निचले स्तर पर आने से नीतिगत दर में आगे और कटौती की उम्मीद बंधी है।
सेंसेक्स दो हफ्ते के उच्ततम स्तर पर पहुंचा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 309.40 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्चस्तर 77,044.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 77,110.23 का उच्चस्तर 76,543.77 अंक का निचला स्तर देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 12 नुकसान में रहे।
निफ्टी में 108.65 अंकों की बढ़त
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 108.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,437.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 33 के शेय़र लाभ में रहे जबकि 17 में गिरावट दर्ज की गई।
सेक्टोरल आधार पर आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए जबकि ऑटो एवं फार्मा सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।
इंडसइंड बैंक ने लगातार दूसरे दिन तेज छलांग लगाई
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक ने लगातार दूसरे दिन तेज छलांग लगाई और 7.12 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 6,065.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इससे पहले, एफआईआई कई दिनों से बिकवाली कर रहे थे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत बढ़कर 65.22 डॉलर प्रति बैरल रहा।
