अमेरिकी टैरिफ से चिंतित भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 81000 से नीचे फिसला
मुंबई, 1 अगस्त। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन चौतरफा गिरावट देखने को मिली। इस क्रम में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बीएसई सेंसेक्स 586 अंकों की फिसलन से 81,000 के स्तर के नीचे चला गया तो एनएसई निफ्टी भी 203 अंकों की कमजोरी से 24,600 के नीचे बंद हुआ।
सेंसेक्स में 585.67 अंकों की गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक लगभग 111 अंकों की गिरावट से 81,074.41 अंक पर खुला था और कारोबार बढ़ने के साथ इसने 81,317.51 अंक का हाई भी बनाया, लेकिन उसके बाद लगातार गिरावट हुई और अंत में सूचकांक 585.67 अंक या 0.72 फीसदी टूटकर 80,599.91 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 690.01 अंक तक टूटकर 80,495.57 के निचले स्तर तक आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सिर्फ छह के शेयरों में मजबूती रही और अन्य 24 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 203 अंक गिरकर 24,565.35 के स्तर पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी लगभग 34 अंकों की कमजोरी से 24,734.90 के स्तर पर खुला था, लेकिन अंत में यह 203 अंक या 0.82 फीसदी लुढ़ककर 24,565.35 के स्तर पर चला गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 38 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए और सिर्फ 12 ने बढ़त हासिल की।
बेंचमार्क इंडेक्स लगातार 5वें कारोबारी सप्ताह गिरावट के साथ बंद
यह लगातार पांचवां कारोबारी हफ्ता रहा, जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। साप्ताहिक कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 863.18 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट पर रहा जबकि एनएसई निफ्टी में कुल 271.65 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की सुस्ती रही। ब्रॉडर मार्केट में इससे भी तेज गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.37 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
निवेशकों को 5.21 लाख करोड़ का नुकसान
चौतरफा गिरावट के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 449.72 लाख करोड़ रुपये से घटकर 444.51 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह मार्केट कैप करीब 5.21 लाख करोड़ रुपये घटा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों को एक सत्र में करीब 5.21 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
ट्रेंट के स्टॉक में सर्वाधिक 3.24 फीसदी की तेजी, सन फार्मा टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की कम्पनियों में ट्रेंट के स्टॉक में सबसे अधिक 3.24 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद एशियन पेंट, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.88 फीसदी से लेकर 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके विपरीत सन फार्मा का शेयर 4.43 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके बाद टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और इंफोसिस के शेयरों में 2.52 फीसदी से लेकर 3.04 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
FMCG को छोड़ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद
सेक्टोरल इंडेक्स पर भी नजर डालें तो FMCG को छोड़ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। एफएमसीजी सेक्टर में 0.69 प्रतिशत की तेजी देखी गई। सबसे ज्यादा नुकसान निफ्टी फार्मा को हुआ, जो तीन प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गया। इसके बाद निफ्टी इंडिया डिफेंस में 2.07 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 1.97 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 1.85 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी में 1.78 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
एफआईआई ने 5,588.91 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,588.91 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत गिरकर 71.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
