वैश्विक तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार की मजबूती जारी, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 अंक के पार
मुंबई, 11 सितम्बर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा, जिसकी मजबूती कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भी जारी रही। हालांकि बाजार दिनभर सीमित दायरे में रहा और अंत में यह मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 124 अंकों के लाभ में रहा जबकि एनएसई निफ्टी 25,000 के स्तर के पार पहुंच गया।
सेंसेक्स 81,548.73 तक पहुंचा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसक्स में लगातार चौथे दिन तेजी रही और यह 123.58 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,548.73 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 217.07 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर लाभ में रहे जबकि 14 में गिरावट रही।
निफ्टी 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह 32.40 अंक यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर लगभग तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 25,005.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 27 में नुकसान रहा। मझोली कम्पनियों से जुडे बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि स्मॉलकैप स्थिर रहा।
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, इटर्नल और सन फार्मा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंफोसिस, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिन्दुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला। बैंकिंग, एनर्जी और मीडिया शेयरों ने मजबूती दिखाई। निफ्टी मीडिया सबसे आगे रहा और इसमें 1.02% की तेजी देखने को मिली। निफ्टी एनर्जी 0.88% बढ़कर बंद हुआ तो निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.74% की तेजी रही। निफ्टी इंफ्रा और मेटल भी क्रमशः 0.55% और 0.34% की बढ़त पर बंद हुए। दूसरी तरफ ऑटो और आईटी सेक्टर में गिरावट देखी गई। निफ्टी ऑटो 0.33% टूटा। निफ्टी आईटी 0.5% गिरा, जिससे टेक्नोलॉजी शेयरों में कमजोरी बनी रही। रियल्टी इंडेक्स लगभग सपाट रहा।
डीआईआई ने 5,004.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 115.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पिछले दिन 5,004.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत टूटकर 67.28 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
