जेएनयू में एक वेबिनार के आमंत्रण में लिखा ‘भारतीय कब्जे वाला कश्मीर’, अधिवक्ता ने दर्ज कराई शिकायत
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज की ओर से आयोजित एक वेबिनार के आमंत्रण पत्र में कथित रूप से संबोधन में ‘कश्मीर में भारतीय कब्जे वाला कश्मीर’ कहा गया था। इसे लेकर दिल्ली के एक अधिवक्ता ने जेएनयू के सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज और आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अधिवक्ता की शिकायत इस वाक्य के उपयोग को लेकर है।
जेएनयू प्रशासन की ओर से कार्यक्रम रद करने का निर्देश
जेएनयू के कुलपति एन.जे. कुमार ने एक वक्तव्य में कहा, “के बैनर तले ‘जेंडर रेजिस्टेंस एंड फ्रेश चैलेंजेज इन पोस्ट-2019 कश्मीर’ शीर्षक वाले वेबिनार का आयोजन किया जाना था। फिलहाल जेएनयू प्रशासन ने कार्यक्रम रद करने का निर्देश दे दिया।”
एबीवीपी ने वेबिनार के आयोजन पर जताई थी कड़ी आपत्ति
भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने 29 अक्टूबर की रात 8.30 बजे से प्रस्तावित इस वेबिनार के आयोजन पर कड़ी आपत्ति जताई थी। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वेबिनार रद होने के बाद भी आयोजकों पर काररवाई की मांग शुरू कर दी थी।
छात्रों और शिक्षकों की मुख्य आपत्ति कश्मीर को लेकर किए गए संबोधन पर थी। एक शिक्षक ने बताया कि जेएनयू प्रशासन ने भी इस पर घोर आपत्ति दर्ज कराई है। इसके बाद जेएनयू प्रशासन की ओर से वेबिनार रद करने का निर्देश जारी किया।