
भारतीय मौसम विभाग की हिदायत – अगले कुछ घंटों में भीषण हो सकता है चक्रवाती तूफान ‘तौक्ते’
नई दिल्ली, 15 मई। देश के कुछ तटीय राज्यों के ऊपर उभरा चक्रवाती तूफान ‘तौक्ते’ के अगले कुछ घंटों के दौरान ‘भीषण चक्रवाती तूफान’ में परिवर्तित होने की काफी संभावना है और फिर रविवार की सुबह तक यह ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में बदल सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह चेतावनी जारी की।
आईएमडी के अनुसार इस चक्रवाती तूफान के उत्तर-पश्चिमी दिशा की तरफ बढ़ने और लगभग 18 मई को अपराह्न/शाम के समय पोरबंदर तथा नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है। इसी चक्रवात के कारण केरल व कर्नाटक सहित कुछ तटीय हिस्सों में शनिवार को सुबह से ही मूसलाधार बारिश की खबर है।
गुजरात सहित पांच तटीय राज्यों के लिए अलर्ट जारी
इसी क्रम में आईएमडी ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सहित पांच तटीय राज्यों को चेतावनी जारी की है। उसके अनुसार 18 मई की सुबह तक चक्रवात गुजरात तट के पास पहुंच जाएगा।
केरल में 31 मई तक आ सकता है मानसून
मौसम विभाग ने यह भी पूर्वानुमान लगाया है कि केरल में मानसून 31 मई तक आ सकता है। चक्रवात भले ही केरल तट को न छूए, लेकिन राज्य में हवाओं के बीच अत्यधिक बारिश होगी। कम दबाव शनिवार को कर्नाटक में तेज होकर चक्रवात में बदल जाएगा। इसके साथ ही उत्तरी केरल में चक्रवात के प्रभाव की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार 17 मई को दक्षिण कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है जबकि जूनागढ़ व गिर, सोमनाथ जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश हो सकती है। अगले दिन, सौराष्ट्र और कच्छ में तेज वर्षा हो सकती है और पोरबंदर, द्वारका, जामनगर व कच्छ जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश हो सकती है।