1. Home
  2. हिंदी
  3. उत्तर प्रदेश: आंशिक कोरोना कर्फ्यू और एक हफ्ते बढ़ा, अब 24 मई की सुबह तक लागू रहेंगी पाबंदियां
उत्तर प्रदेश: आंशिक कोरोना कर्फ्यू और एक हफ्ते बढ़ा, अब 24 मई की सुबह तक लागू रहेंगी पाबंदियां

उत्तर प्रदेश: आंशिक कोरोना कर्फ्यू और एक हफ्ते बढ़ा, अब 24 मई की सुबह तक लागू रहेंगी पाबंदियां

0
Social Share

लखनऊ, 15 मई। महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश सहित कुछ अन्य राज्यों की भांति उत्‍तर प्रदेश में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी और स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। फिलहाल संक्रमण की चेन पूरी तरह तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में जारी आंशिक कोरोना कर्फ्यू को और एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब 24 मई की सुबह सात बजे तक पूर्व में लागू पाबंदियां जारी रहेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनि‍वार शाम पांच बजे वीडि‍यो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरि‍ए मंत्रिपरि‍षद की बैठक हुई, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और स्वतंत्र प्रभार मंत्री शामि‍ल हुए। इस अहम बैठक में कोवि‍ड मैनेजमेंट की समीक्षा के साथ ही लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भी नि‍र्णय लि‍या गया। गत 30 अप्रैल की रात आठ बजे से राज्य में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू की मि‍याद पूर्व में सोमवार 17 मई को सुबह सात बजे तक बढ़ाई गई थी।

पटरी दुकानदारों को 1,000 रु. मासिक और तीन माह का राशन

बैठक में यह भी नि‍र्णय लि‍या गया कि‍ प्रदेश के पंजीकृत पटरी दुकानदारों को एक हजार रुपये मासिक तथा तीन महीने का राशन दि‍या जाएगा, जि‍ससे उन्‍हें गुजर-बसर करने में ज्‍यादा दि‍क्‍कत का सामना न करना पड़े।

दरअसल, प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है, साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है, लेकिन गांवों में फैल रहा संक्रमण सरकार के लिए चिंता का सबब बन गया है, इसलिए वह कोई मौका नहीं लेना चाहती।

उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले पौने दो लाख के करीब

इस बीच राज्य में कोरोना संक्रमण के फैलाव की बात करें तो सक्रिय मामलों की संख्या, जो बीते पखवारे तीन लाख के करीब जा पहुंची थी, दो लाख से नीचे गिरकर 1,77,647 बची है। लगभग एक माह पूर्व 17 अप्रैल को भी राज्य में लगभग इतने ही सक्रिय केस थे।

राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को अपराह्न बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के कुल 12,547 नए केस दर्ज किए और 281 लोगों की मौत हुई। इसके विपरीत 28,404 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इसी क्रम में शनिवार को कुल 2,56,755 लोगो की कोरोना जांच की गई।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code