हांगझू एशियाई खेल : भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम ने जीता स्वर्ण, फाइनल में पाकिस्तान को दी शिकस्त
हांगझू, 30 सितम्बर। भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम ने शनिवार को यहां 19वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया। हांगझू ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर के स्क्वाश कोर्ट पर खेले गए रोमांचक खिताबी मुकाबले में सौरव घोषाल, महेश मनगांवकर और अभय सिंह की टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त दी। भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में पराजय के चलते शुक्रवार को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।
A Glorious Gold 🥇by the 🇮🇳 #Squash men's Team!
Team 🇮🇳 India defeats 🇵🇰2-1in an nail-biter final !
What a great match guys!
Great work by @SauravGhosal , @abhaysinghk98 , @maheshmangao & @sandhu_harinder ! You guys Rock💪🏻#Cheer4India 🇮🇳#JeetegaBharat#BharatAtAG22… pic.twitter.com/g4ArXxhQhK
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
भारत के खातें में 10 स्वर्ण सहित 36 पदक आ चुके हैं
एशियाई खेलों के सातवें दिन यह भारत का दूसरा और कुल 10वां स्वर्ण पदक रहा। इसके पहले रोहन बोपन्ना व ऋतुजा भोसले ने मिश्रित युगल टेनिस में देश को स्वर्ण दिलाया था जबकि सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस की मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में दूसरे स्थान पर रही थी। इसके साथ ही भारतीय दल अब तक 10 स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य सहित 36 पदक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

हालांकि खिताबी मुकाबले का पहला रबर पाकिस्तान के नाम रहा, जब इकबाल नासिर ने भारत के महेश मनगांवकर को सर्फ 29 मिनट में 3-0 (11-8, 11-3, 11-2) से हरा दिया। लेकिन अगले ही रबर में सौरव घोषाल ने मोहम्मद आसिम खान को 30 मिनट में 3-0 (11-5, 11-1, 11-3) से बराकर भारत को बराबरी दिला दी।
🇮🇳 𝟐-𝟏 🇵🇰
𝐓𝐡𝐚𝐭'𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐆𝐎𝐋𝐃 🥇 𝐌𝐞𝐝𝐚𝐥 𝐖𝐢𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐌𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭 💪#TeamIndia #AsianGames2022 #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/SaUbwc9KNF
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 30, 2023
आखिरी रबर में अभय सिंह ने 2 मैच अंक बचाकर जीत दर्ज की
आखिरी रबर में अभय सिंह और जमां नूर के बीच काफी रोचक संघर्ष देखने को मिला और अभय ने 64 मिनट की कश्मकश के पांचवें गेम में दो मैच अंक बचाते हुए जमां नूर को 3-2 (11-7, 9-11, 8-11, 11-9, 12-10) से हराकर भारत की खिताबी जीत सुनिश्चित कर दी। इसके साथ ही भारतीयों ने लीग चरण में पाकिस्तान के हाथों हुई पराजय का हिसाब भी चुकता कर लिया।

भारतीय पुरुषों ने 2014 में भी जीता था स्वर्ण पदक
गौर करने वाली बात है कि 2010 के एशियाई खेलों में पुरुष स्क्वाश को शामिल किया गया था और तब से भारतीय टीम ने इस मल्टी-स्पोर्ट इवेंट के हर संस्करण में पदक अपने नाम किया है। भारत ने इससे पहले अपना पहला स्वर्ण पदक इंचियोन 2014 में हासिल किया था जबकि पाकिस्तान ने ग्वांग्झू 2010 में स्वर्ण जीता था। भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी अब एक अक्टूबर से एकल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
