
भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार : तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.2% रही, वित्त वर्ष 2025 में ग्रोथ रेट 6.5% रहने का अनुमान
नई दिल्ली, 28 फरवरी। भारतीय अर्थव्यवस्था (GDP) में तनिक सुधार देखने को मिला है और यह दिसम्बर-तिमाही में सुधरकर 6.2 फीसदी की दर से बढ़ी है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। जुलाई-सितम्बर अवधि में जीडीपी ग्रोथ सात तिमाहियों के निम्नतम स्तर 5.6 फीसदी पर पहुंच गई थी। वहीं वित्त वर्ष 2025 में ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
केंद्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार तीसरी तिमाही की GDP ग्रोथ 6.2 फीसदी पर रही है। हालांकि इसके 6.3 फीसदी पर रहने का अनुमान था। वहीं, तीसरी तिमाही की GDP ग्रोथ सालाना आधार पर 8.6 फीसदी से घटकर 6.2 फीसदी पर आई है। तीसरी तिमाही में GVA ग्रोथ सालाना आधार पर 6.8 फीसदी से घटकर 6.2 फीसदी पर रही है।
वहीं, एग्री ग्रोथ सालाना आधार पर 1.5 फीसदी से बढ़कर 5.6 फीसदी पर रही है। तीसरी तिमाही में माइनिंग ग्रोथ सालाना आधार पर 4.7 फीसदी से घटकर 1.4 फीसदी पर रही है। इस अवधि में मैन्युफैक्टरिंग ग्रोथ सालाना आधार पर 14 फीसदी से घटकर 3.5 फीसदी पर रही है।
कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ सालाना आधार पर तीन फीसदी घटी
तीसरी तिमाही में कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी से घटकर 7 फीसदी पर रही है। तीसरी तिमाही में इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ सालाना आधार पर 10.1 फीसदी से घटकर 5.1 फीसदी पर रही है। वहीं ट्रेड, होटल्स की ग्रोथ सालाना आधार पर 8 फीसदी से घटकर 6.7 फीसदी पर रही है। फाइनेंशियल और रियल एस्टेट ग्रोथ सालाना आधार पर 8.4 फीसदी से घटकर 8.8 फीसदी पर रही है।
इसी तरह पब्लिक, एडमिन, Svcs ग्रोथ सालाना आधार पर 8.4 फीसदी से बढ़कर 8.8 पर रही है। वहीं, Q3 इंडस्ट्रियल ग्रोथ सालाना आधार पर 11.8 फीसदी से घटकर 4.5 फीसदी पर और सर्विसेज ग्रोथ पिछले साल की समान अवधि के 8.3 फीसदी से घटकर 7.4 फीसदी पर रही है।
तिमाही आधार पर जीडीपी आंकड़े
तिमाही आधार पर जीडीपी में हुई ग्रोथ पर नजर डालें तो तीसरी तिमाही में GVA ग्रोथ दूसरी तिमाही के 5.6 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी पर रही है। मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ दूसरी तिमाही के 2.1 फीसदी से बढ़कर 3.5 फीसदी पर रही है। जबकि कंस्ट्रक्शन ग्रोथ दूसरी तिमाही के 8.7 फीसदी से घटकर 7 फीसदी पर रही है। इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ पिछली तिमाही के 3 फीसदी से बढ़कर 5.1 फीसदी पर रही है।
Q3 में माइनिंग ग्रोथ Q2 को -0.3 फीसदी से बढ़कर 1.4 फीसदी पर रही है। तीसरी तिमाही में ट्रेड, होटल्स ग्रोथ दूसरी तिमाही के 6.1 फीसदी से बढ़कर 6.7 फीसदी पर रही है। वहीं, Fin,रियल एस्टेट ग्रोथ बिना बदलाव के 7.2 फीसदी पर रही है। पब्लिक,एडमिन और Svcs ग्रोथ भी बिना बदलाव के 8.4 फीसदी पर रही है। तीसरी तिमाही में एग्री ग्रोथ पिछली तिमाही के 4.1 फीसदी से बढ़कर 5.6 फीसदी पर रही है।
विशेषज्ञों की राय है कि बजट में टैक्स में हुई कटौती और रिजर्व बैंक द्वारा पॉलिसी रेट में कटौती के रूप में राजकोषीय और मौद्रिक नरमी से ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद विकास को बनाए रखने में मदद मिलेगी।