टी20 विश्व कप से भारतीय चुनौती खत्म, अफगानिस्तान को हरा न्यूजीलैंड ने पूरी की सेमीफाइनल लाइनअप
अबु धाबी, 7 नवंबर। उम्मीदों के अनुरूप रविवार को यहां जाएद क्रिकेट स्टेडियम में कोई अप्रत्याशित परिणाम देखने को नहीं मिला और न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप में सुपर12 चरण के ग्रुप दो मैच में अफगानिस्तान को 11 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। यह परिणाम आते ही करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसक मायूस हो गए क्योंकि उनकी चहेती टीम इंडिया स्पर्धा से अपनी चुनौती गंवा बैठी जबकि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ग्रुप में पहली बार दूसरे स्थान पर धकेलने के बाद उसके साथ सेमीफाइनल लाइनअप पूरी कर ली।
नजीब के आक्रामक पचासे के बावजूद 124 रनों तक पहुंच सका अफगानिस्तान
अफगानिस्तान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का दांव उल्टा पड़ा और अनुभवी कीवी पेसरों – ‘मैन ऑफ द मैच’ ट्रेंट बोल्ट (3-17) और टिम साउदी (2-24) की मारक गेंदबाजी के सामने टीम आठ विकेट पर 124 रनों तक ही पहुंच सकी। नजीबुल्लाह जरदान ने बेशक साहसिक बल्लेबाजी की और आक्रामक अर्धशतक (73 रन, 48 गेंद, तीन छ्क्के, छह चौके) जड़ दिया। लेकिन उन्हें सामने वाले छोर से कोई मजबूत साझेदार नहीं मिला और दूसरे छोर से लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। नजीब के अलावा गुलबदीन नायब (15) और कप्तान मोहम्मद नबी (14) ही दहाई में पहुंच सके।
कप्तान विलियम्सन और कॉनवे ने कीवियों को दिलाई मंजिल
कमजोर लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर – मार्टिन गप्टिल (28 रन, 23 गेंद, चार चौके) और डेरिल मिचेल (17 रन, 12 गेंद, तीन चौके) तेज स्कोरिंग के चक्कर में ज्यादा दूर नहीं जा सके और 57 रनों के भीतर लौट गए। लेकिन कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 40 रन, 42 गेंद, तीन चौके) ने धैर्य नहीं खोया और विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (नाबाद 36 रन, 32 गेंद, चार चौके) के साथ अटूट 68 रनों की भागीदारी से कीवियों को मंजिल दिला दी, जिन्होंने 18.1 ओवरों में दो विकेट पर 125 रन बना लिए। अफगानिस्तान के ट्रम्प कार्ड गेंदबाज रारिश खान सिर्फ एक विकेट निकाल सके।
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच का स्कोर कार्ड
देखा जाए तो लीग चरण के शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी पराजय ही टीम इंडिया के लिए बहुत भारी गुजरीं क्योंकि इसके बाद स्कॉटलैंड और अफगास्तिान के खिलाफ जीत के बावजूद सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की उसकी उम्मीदें न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर जा टिकी थीं, जो कीवियों की ताकत को देखते हुए पहले से ही काफी मु्श्किल प्रतीत हो रहा था।
नामीबिया के खिलाफ मैच से भारत अब सिर्फ औपचारिकता पूरी करेगा
न्यूजीलैंड (पांच मैचों में आठ अंक) की जीत के बाद अब भारत (चार मैचों में चार अंक) के लिए सोमवार को नामीबिया के खिलाफ प्रस्तावित मैच अप्रासंगिक हो गया है और वह सिर्फ औपचारिकता पूरी करने उतरेगा। उसके लिए संतोष की बात यही रहेगी कि वह नामीबिया को हराने के बाद अफगानिस्तान (पांच मैचों में चार अंक) के ऊपर तीसरे स्थान पर रहते हुए ग्रुप चरण का समापन कर सकता है।
पाकिस्तान अपराजेय रहकर लीग चरण का समापन करने को तैयार
दूसरी तरफ पाकिस्तान (चार मैचों में आठ अंक) आज ही स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जीत के साथ ग्रुप में अपराजेय रहकर लीग चरण का समापन करने को तैयार है। हालांकि न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत के बाद वह नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप में दूसरे स्थान पर खिसक गया है। अब स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच का परिमाम तय करेगा कि ग्रुप ए में पहले दो स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों में से किसका सामना पाकिस्तान से होगा।