टोक्यो, 29 जुलाई। युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन को यहां जापान ओपन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में संघर्षपूर्ण पराजय का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
That was some fight 🙌
Well played Lakshya!
📸: @badmintonphoto #JapanOpen2023#Badminton pic.twitter.com/FzFrjVYg3D
— BAI Media (@BAI_Media) July 29, 2023
इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टी ने लक्ष्य को तीन गेमों में शिकस्त दी
विश्व रैंकिंग में 13वीं पोजीशन पर काबिज 21 वर्षीय लक्ष्य को योयोगी 1st जिम्नेजियम के कोर्ट नंबर एक पर पांचवीं सीड इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टी ने 68 मिनट में 21-15, 13-21, 21-16 से शिकस्त दी। दोनों खिलाड़ियों की यह तीसरी मुलाकात थी, जिसमें जोनाथन अब 2-1 से आगे निकल गए हैं।
Jonatan Christie 🇮🇩 and Lakshya Sen 🇮🇳 give it their all for a spot in the finals.#BWFWorldTour #JapanOpen2023 pic.twitter.com/0eSj6ZLOIH
— BWF (@bwfmedia) July 29, 2023
इस माह लगातार तीसरे वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे कनाडा ओपन विजेता लक्ष्य पहले गेम में मध्यांतर तक 11-9 से आगे थे, लेकिन विश्व नंबर नौ क्रिस्टी ने उसके बाद आक्रामक शाट्स लगाते हुए गेम ले लिया। दूसरे गेम में लक्ष्य ने अच्छी वापसी की और 11-4 की बढ़त के बाद आसानी से गेम जीता। हालांकि 25 वर्षीय क्रिस्टी ने निर्णायक गेम में रफ्तार पकड़ी और 11-7 की बढ़त के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
क्रिस्टी फाइनल में टॉप सीड विक्टर एक्सेल्सेन को देंगे चुनौती
जोनाथन क्रिस्टी अब फाइनल में विश्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सेन को चुनौती देंगे, जिन्होंने शुक्रवार को भारतीय दिग्गज एचएस प्रणय को बाहर किया था। विक्टर ने चतुर्थ सीड जापानी कोडाई नाराओका को 21-11, 21-11 से शिकस्त दी।
उधर महिला एकल खिताब के लिए दूसरी सीड कोरियाई एन से यंग और पांचवीं सीड चीनी हे बिंग जियाव आमने-सामने होंगी। एन से यंग ने सेमीफाइनल में चौथी सीड ताइवानी ताइ जू यिंग को जहां 21-17, 21-12 से हराया वहीं बिंग जियाव ने सातवीं वरीय इंडोनेशियाई ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद 13-21, 21-19, 21-9 से जीत हासिल की।
भारत की बात करें तो लक्ष्य, प्रणय के अलावा किदाम्बी श्रीकांत और पीवी सिंधु को शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा था जबकि युगल में वर्ष के चौथे वर्ल्ड टूर खिताब के लिए प्रयासरत सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व नंबर दो जोड़ी की क्वार्टर फाइनल में चुनौती टूटी थी।