भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया को दी चुप रहने की नसीहत, बोले – कोहली जल्द खेलेंगे बड़ी पारी
कोलकाता, 15 फरवरी। सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के खराब फॉर्म से जुड़ी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा है कि वह जल्द ही बड़ी पारी खेलने में सफल होंगे। इसी क्रम में रोहित ने मीडिया को भी चुप रहने की नसीहत दी।
विराट के आसपास की बातें बंद हो जाएं तो सब कुछ स्वतः ठीक हो जाएगा
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से यहां ईडन गार्डन्स में शुरू हो रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से पहले मीडिया से मुखातिब रोहित ने कहा कि यदि विराट के आसपास की बातें बंद हो जाएं तो सब कुछ स्वतः ठीक हो जाएगा।
A sneak peek into #TeamIndia's fielding drill at the Eden Gardens. 👀 👌#INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/wSFH4keVTx
— BCCI (@BCCI) February 15, 2022
कोहली के बड़ा स्कोर बनाने में लगातार नाकाम रहने के बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत आप लोगों के साथ होती है। अगर आप लोग (मीडिया) कुछ समय चुप रह पाएं तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी। अगर आपकी तरफ से बातें बंद हों तो बाकी सभी चीजों का ध्यान रखा जा सकता है।’
कोहली को पता है कि दबाव की स्थिति से कैसे निबटना है
रोहित ने कहा, ‘कोहली किसी तरह के दबाव में नहीं हैं और जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे। वह काफी अच्छी स्थिति में हैं और एक दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अधिक समय बिताया है कि उन्हें पता है कि दबाव की स्थिति से कैसे निबटना है। इसलिए मुझे लगता है कि सभी चीजों की शुरुआत आप लोगों से होती है। अगर आप लोग कुछ समय तक चुप रह पाओ तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी।’
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अहमदाबाद में पिछले हफ्ते संपन्न तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया किया था। अब दोनों टीमों के बीच यहां 16, 18 और 20 फरवरी को तीन टी20 मैच खेले जाने हैं।