दिल्ली टेस्ट में भी भारतीय गेंदबाजों ने बिखेरी चमक, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सीमित
नई दिल्ली, 17 फरवरी। पहले टेस्ट में कंगारुओं को स्पिन जाल में बुरी तरह फंसाने के बाद टीम इंडिया ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में भी कुछ वैसी ही व्यूह रचना तैयार कर दी है। इसकी बानगी भी दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन दिखी, जब नागपुर के मुकाबले तनिक बेहतर प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादा दूर नहीं जा सके और ओपनर उस्मान ख्वाजा (81 रन, 125 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) व पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 72 रन, 142 गेंद, नौ चौके) के अर्धशतकीय प्रयासों के बीच मेहमानों की पहली पारी 263 रनों पर सीमित हो गई। दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबानों ने बचे नौ ओवरों में बिना क्षति 21 रन बनाए थे। स्टंप्स तक रोहित शर्मा (13) और केएल राहुल (4) क्रीज पर थे।
Stumps on Day 1⃣ of the second #INDvAUS Test!#TeamIndia openers see through the final overs of the day's play and finish with 21/0 👌
We will be back with action tomorrow on Day 2, with India trailing by 242 more runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8 @mastercardindia pic.twitter.com/isQQ7ayrEv
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
शमी ने किए 4 शिकार, अश्विन व जडेजा ने आपस में बांटे 6 विकेट
दिलचस्प यह रहा कि स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जा रही पिच पर सीनियर पेसर मोहम्मद शमी ने 60 रनों की कीमत पर चार विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा। वहीं रविचंद्रन अश्विन (3-57) और नागपुर टेस्ट के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रवींद्र जडेजा (3-68) ने आपस में छह विकेट बांटे।
अश्विन किसी एक देश के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले देश के दूसरे गेंदबाज
इस क्रम में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेटों का आंकड़ा पूरा कर लिया। इसके साथ ही वह किसी एक देश के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने वाले देश के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। पहले नंबर पर अनिक कुंबले हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 111 विकेट हासिल किए थे। इस सूची में कपिल देव (99 विकेट, पाकिस्तान) तीसरे और भागवत चंद्रशेखर (95 विकेट, इंग्लैंड) चौथे और हरभजन सिंह (95 विकेट, ऑस्ट्रेलिया) पांचवें स्थान पर हैं।
Another day at office and another milestone for @ashwinravi99 👏👏
Do you reckon Australia is his favourite opponent?#INDvAUS pic.twitter.com/Oxohqv9HQi
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
जडेजा 2500 रन व 250 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय
अश्विन के अलावा जडेजा ने भी उस्मान ख्वाजा के रूप में 250वां टेस्ट शिकार कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन व 250 विकेट लेने वाले भारत के सबसे तेज और दुनिया के दूसरे सबसे तेज क्रिकेटर बन गए। इस लिस्ट में शीर्ष पर काबिज पूर्व अंग्रेज दिग्गज इयान बॉथम ने 55 टेस्ट में यह कारनामा किया था जबकि जडेजा ने 62वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। जडेजा के पहले भारत की ओर से कपिल देव, अनिल कुंबले और अश्विन भी यह डबल पूरा कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो डेविड वॉर्नर (15) फिर नहीं चले और शमी के पहले शिकार बन गए। लेकिन उस्मान ख्वाजा ने एक छोर संभाला और अश्विन की गेंदों पर विश्व रैंकिंग के शीर्ष दो बल्लेबाजों मार्नस लैबुशाने (18) व स्टीव स्मिथ (0) की विदाई के बाद हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर पांचवें विकेट की साझेदारी में 59 रन जोड़ते हुए स्कोर 167 रन तक पहुंचाया।
हालांकि जडेजा ने ख्वाजा को शतक से 19 रन पहले चलता कर दिया। उसके बाद हैंड्सकॉम्ब ने कप्तान पैट कमिंस (33 रन, 59 गैंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ सातवें विकेट पर 59 रन जोड़े। यही नहीं पीटर ने 168 पर छठा विकेट गिरने के बाद पुछल्लों का साथ पाकर 95 रन जोड़े और अंत तक नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने एक और स्पिनर मैथ्यू कुनमन को पदार्पण का मौका दिया
भारत के लिए राहत की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में सिर्फ एक तेज गेंदबाज खिलाया है। वामहस्त स्पिनर मैथ्यू कुनमन को टीम में शामिल किया गया है। कुनमन का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है। उनके अलावा नाथन लियोन और टेड मर्फी भी स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे।