भारतीय सेना ने पाकिस्तान के झूठे दावों को किया खारिज, संघर्षविराम के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई
नई दिल्ली, 10 मई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर शनिवार शाम को एक महत्वपूर्ण प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने देश को हालात की जानकारी दी। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्षविराम की पुष्टि की और पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठे दावों को सख्ती से खारिज किया। इस ब्रीफिंग की अगुआई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने की। उनके साथ नौसेना से कमोडोर रघु आर. नायर, सेना से कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना से विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी शामिल थीं। सभी अधिकारियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई और पाकिस्तान के झूठे प्रचार का तथ्यात्मक खंडन प्रस्तुत किया।
सशस्त्र बलों को संघर्षविराम का पूरी तरह पालन करने का निर्देश
कमोडोर रघु नायर ने कहा कि भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना को संघर्षविराम का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम की दुखद घटना के बाद हमारी काररवाई संयमित और जिम्मेदारी भरी रही है। पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठे प्रचार को हम तथ्यों के साथ जवाब दे रहे हैं।’
भारत के मिसाइल ठिकाने व गोला-बारूद डिपो पूरी तरह सुरक्षित
वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी ने संबोधित करते हुए पाकिस्तान द्वारा किए गए दावों को पूरी तरह झूठा बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने यह कहा कि उसके हमलों से भारत के S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल ठिकानों के साथ-साथ सिरसा, जम्मू, पठानकोट, बठिंडा, नालिया और भुज के एयरफील्ड्स को नुकसान पहुंचा है, जो कि पूरी तरह गलत है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चंडीगढ़ और ब्यास के गोला-बारूद डिपो को लेकर जो दावे किए गए, वे भी झूठे हैं और इन स्थलों की स्थिति की पुष्टि पहले ही सुबह की ब्रीफिंग में कर दी गई थी। पाकिस्तान के ये दावे जमीन पर हकीकत से कोसों दूर हैं। धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने के दावों पर उन्होंने कहा, ‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हमारी सेना संविधानिक मूल्यों की रक्षा करती है। हमारी सेना ने किसी भी धार्मिक स्थल को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
भारत की सभी सैन्य काररवाई सिर्फ आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ की गई
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि भारत की सभी सैन्य काररवाई केवल आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ की गई हैं। उन्होंने भी पाकिस्तान द्वारा मंदिरों और मस्जिदों को निशाना बनाए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के स्कर्दू, जैकोबाबाद, सर्गोधा और भोलारी एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली और रडार प्रणाली भी ठप हो गई है, जिससे उसकी वायु सुरक्षा कमजोर हो गई है। उन्होंने कहा, ‘LoC पार हमारी सेना ने सटीक हमलों के जरिए पाकिस्तान के सैन्य ढांचे, कमांड सेंटर्स और लॉजिस्टिक सप्लाई को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।‘
‘पाकिस्तान ने कोई भी दुस्साहस किया तो उसका कड़ा जवाब देंगे’
कमोडोर नायर ने संघर्षविराम के प्रति भारतीय सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता दोहराई, लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि कोई भी दुस्साहस किया गया तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम पूरी तरह से तैयार और सतर्क हैं। किसी भी प्रकार की हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा।’
