भारतीय सेना का पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों का खंडन, कहा – LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की
नई दिल्ली, 22 अगस्त। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है। हालांकि उसने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।
बालाकोट में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर, हथियार बरामद
सेना ने कहा कि सैनिकों ने दो आतंकवादियों का पता लगाया, जो बालाकोट सेक्टर के हमीरपुर इलाके में खराब मौसम, घने कोहरे, घने पत्ते और ऊबड़-खाबड़ जमीन का इस्तेमाल करते हुए एलओसी पार कर भारतीय सीमा में आने की कोशिश कर रहे थे। सेना के अनुसार, घुसपैठ की कोशिश कर रहे दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। वहीं मौके से एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन, 30 राउंड गोला-बारूद और दो हथगोले बरामद किए गए।
भारतीय सेना की ओर से कहा गया, ‘कई खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से प्राप्त खुफिया इनपुट से पता चला कि बालाकोट सेक्टर के सामने से नियंत्रण रेखा पार करने की प्रतीक्षा कर रहे आतंकवादियों की मौजूदगी है। इन सूचनाओं के आधार पर अपने निगरानी ग्रिड को अत्यधिक अलर्ट पर रखा गया था और उपयुक्त स्थान पर कई घात लगाकर हमला किया गया।’
इससे पहले एक अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक और सर्जिकल स्ट्राइक की और चार आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया, इसके बाद सेना ने एक बयान जारी कर इस रिपोर्ट का खंडन किया।
उरी हमले के बाद सेना ने सितम्बर, 2016 में पीओके में की थी सर्जिकल स्ट्राइक
गौरतलब है कि गत 18 सितम्बर, 2016 को कश्मीर के उरी में एक सैन्य अड्डे पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें कई आतंकी लॉन्च पैड नष्ट किए गए थे। उरी में हुए आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।