तीरंदाजी विश्व कप : भारतीय धनुर्धर ज्योति के नाम दिन में दूसरा स्वर्ण, व्यक्तिगत कंपाउंड में भी बाजी मारी
नई दिल्ली, 22 अप्रैल। भारतीय महिला तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेनम ने तुर्किये के अंताल्या में चल रहे तीरंदाजी विश्वकप के पहले चरण में शनिवार को जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते। प्रथम प्रवेशी ओजस देवताले के साथ कंपाउंड मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीतकर दिन की शुरुआत करने वालीं ज्योति ने कुछ घंटे बाद महिला कंपाउंड वर्ग का व्यक्तिगत स्वर्ण भी अपने नाम कर लिया।
फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन कोलंबियाई तीरंदाज को मात दी
विश्व चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता विजयवाड़ा की 26 वर्षीया तीरंदाज ज्योति सुरेखा ने फाइनल में 150 में से 149 अंक बटोरे और पूर्व विश्व चैंपियन कोलंबियाई दिग्गज सारा लोपेज को 149-146 से हराया। यह ज्योति का पहला व्यक्तिगत विश्व कप चरण का स्वर्ण पदक है।
AND it's 2⃣nd🥇for 🇮🇳👏🥳
The @SAI_Sonepat 🌟 @VJSurekha defeats World Record holder Sara Lopez 🇨🇴 149-146 in Women's Compound 🏹 Final to clinch her 1⃣st Individual World Cup🥇
What a Match!🤩
Heartiest congratulations Jyothi👏
Video Credits: @worldarchery pic.twitter.com/uzaxnHGvw1
— SAI Media (@Media_SAI) April 22, 2023
विश्व चैंपियनशिप फाइनल में सारा लोपेज से हार का हिसाब भी चुकाया
ज्योति ने इसके साथ ही विश्व चैंपियनशिप फाइनल में इस कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी से मिली हार का बदला भी ले लिया। विश्व चैंपियनशिप (यैंकटन 2021) में भारतीय खिलाड़ी को 144-146 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। ज्योति ने इससे पहले सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक ब्रिटेन की एला गिब्सन को कड़े मुकाबले में 148-146 से हराया था।
— SAI Media (@Media_SAI) April 22, 2023
फाइनल मुकाबले के पहले दौर में दोनों तीरंदाजों ने सटीक निशाने के साथ 30-30 अंक बनाए। भारतीय तीरंदाज ने हालांकि दूसरे दौर में भी 30 अंक के साथ शानदार प्रदर्शन जारी रखा जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी 29 अंक ही जुटा सकी।
क्वालीफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड के बराबरी के साथ शीर्ष पर रहने वाली ज्योति ने चौथे छोर पर तीन और 10 अंक वाले निशाने लगाए और अपनी बढ़त को 119-117 कर लिया। इस दौर में भी सारा ने एक निशाना नौ अंक का लगाया था।
ज्योति ने दिन में ओजस के साथ कंपाउंड मिश्रित टीम का स्वर्ण जीता था
इसके पूर्व दिन में ज्योति और उनकी जोड़ीदार ओजस देवताले ने चीनी ताइपे की टीम को 159-154 से हरा कर कंपाउंड मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला था। भारत का यह मिश्रित कंपाउंड स्पर्धा में विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक था। इससे पहले ज्योति और अभिषेक वर्मा ने पेरिस में 2022 में विश्वकप के तीसरे चरण में स्वर्ण पदक जीता था।