भारत ने दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार जीती महिला जूनियर एशिया कप हॉकी, पीएम मोदी दी बधाई
काकामिगाहारा (जापान), 11 जून। भारत ने रविवार को यहां चार बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीत लिया। भारत के लिए अनु और नीलम ने गोल दागे जबकि कोरिया के लिए एकमात्र गोल पार्क सियो यिओन ने किया।
Congratulations to India on winning the Women's Junior Asia Cup 2023#wjac23 pic.twitter.com/dIPP80qJlg
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) June 11, 2023
अनु और नीलम रहीं भारत की स्कोरर
पहला क्वार्टर गोल रहित बराबर रहने के बाद भारत ने 22वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर अनु के गोल की बदौलत बढ़त बनाई। मेजबान जापान के खिलाफ सेमीफाइनल की निराशा को पीछे छोड़ते हुए अनु ने गोलकीपर के बाईं ओर से गोल दागते हुए भारत को 1-0 से आगे किया। दक्षिण कोरिया ने हालांकि तीन मिनट बाद पार्क सियो यिओन के गोल की बदौलत मध्यांतर से पहले स्कोर 1-1 कर दिया।
The winning moments ✨️
Here a glimpse of the winning moments after the victory in the Final of Women's Junior Asia Cup 2023.#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsiaCup2023 pic.twitter.com/ZJSwVI80iH
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 11, 2023
मध्यांतर तक 1-1 बराबर रहा मुकाबला
नीलम ने तीसरे क्वार्टर में 41वें मिनट में दक्षिण कोरिया की गोलकीपर के दाईं ओर से गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया, जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। भारतीय टीम ने इसके बाद अंतिम क्वार्टर में अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। दक्षिण कोरिया को पेनाल्टी कॉर्नर के रूप में गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी।
भारत ने महिला जूनियर विश्व कप का टिकट भी कटाया
टूर्नामेंट में अजेय रहे भारत ने इसके साथ ही इस साल चिली में होने वाले महिला जूनियर विश्व कप 2023 में भी जगह बना ली। इससे पहले महिला जूनियर एशिया कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 में था, जब टीम बैंकॉक में पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन चीन से 2-5 से हार गई।
Congratulations to our young champions on winning the 2023 Women's Hockey Junior Asia Cup! The team has shown immense perseverance, talent and teamwork. They have made our nation very proud. Best wishes to them for their endeavours ahead. pic.twitter.com/lCkIDMTwWN
— Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2023
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला जूनियर एशिया कप जीतने पर टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘2023 महिला हॉकी जूनियर एशिया कप जीतने पर हमारे युवा चैंपियनों को बधाई! टीम ने अपार दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया है। उन्होंने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है। उनके आगे के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।’
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले – यह जीत ऐतिहासिक
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक शानदार और अविस्मरणीय रविवार। इतिहास रचने के लिए हमारी नारी शक्ति को हार्दिक बधाई। उन्होंने अपने कौशल और जुनून के दमदार प्रदर्शन से चार बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता।’
A super and unforgettable Sunday!
Heartiest greetings to our #NaariShakti for scripting history as they win the first ever Women's Junior Hockey🏑🏑 Asia Cup title by defeating 4-time champions South Korea in an emphatic display of skill and passion.🏆🏆🏆
It's a moment of… pic.twitter.com/F3VPa8DQGo
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 11, 2023
ठाकुर ने कहा, ‘यह गर्व का क्षण है कि युवा और जमीनी प्रतिभा को निखारने की हमारी खोज योजनाओं का ऐसा उत्साहजनक परिणाम मिल रहा है। इस टीम में से 17 खिलाड़ी खेलो इंडिया से जुड़े रहे हैं और उन्होंने साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) के बेंगलुरु परिसर में अपने कौशल को बेहतर किया है। हमें आप पर बहुत गर्व है और पूरा देश आपकी सफलता से खुश है।’
भारतीय कप्तान प्रीति मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई भारतीय कप्तान प्रीति ने कहा कि राउंड रॉबिन चरण में कोरिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद उन्होंने इस मुकाबले के लिए रणनीति बनाई थी। उन्होंने कहा, ‘हमें अच्छी तरह से जानकारी थी कि कोरिया को हराने के लिए हमें किन विशिष्ट क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है।’
Congratulate young Indian Women’s Team on winning 2023 Women's Hockey Junior Asia Cup in Japan by defeating South Korea 2-1. May the team continue its winning streak & bring more glory for the country. Wish the team all the very best for future. #OdishaForHockey https://t.co/6qbXUn9tZ1
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) June 11, 2023
प्रीति ने कहा, ‘फाइनल को लेकर हम नर्वस थे। हालांकि हमें पता था कि कुछ विशेष हासिल करने के लिए हमें टीम के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और हमने ऐसा ही किया। अपने देश को गौरवान्वित करने की हमें खुशी है।’
A historic win that reverberates across the Nation.
The Indian Junior Women's Team emerges victorious in the Women's Junior Asia Cup 2023, radiating strength and grace.#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsiaCup2023 pic.twitter.com/bZ7gqXjkS2
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 11, 2023
हॉकी इंडिया की ओर से प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे दो लाख रुपये
इस बीच हॉकी इंडिया ने खिताब जीतने वाली टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये नकद जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये देने की घोषणा की। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘हम बेहद गौरवान्वित हैं कि भारतीय जूनियर महिला टीम ने पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीता। यह इस साल होने वाले जूनियर विश्व कप में उनकी चुनौती के लिए एक मजबूत नींव के रूप में काम करेगा।’