भारत VS इंग्लैंड टेस्ट सीरीज : आईसीसी ने दोनों टीमों पर ठोका जुर्माना, धीमे ओवर रेट पर 2-2 अंक भी कटे
लंदन, 11 अगस्त। भारत व इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों को लार्ड्स ग्राउंड पर गुरुवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के ठीक पहले आघात लगा, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहले टेस्ट के दौरान धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों पर बुधवार को जुर्माना ठोक दिया। इस क्रम में दोनों टीमों की मैच फीस की 40 फीसदी राशि काटी जाएगी। साथ ही दो-दो अंक भी काटे जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक पद्धति के तहत मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 4-4 अंक दिए जाते हैं। लेकिन अब सजा के तौर पर दोनों टीमों को सिर्फ 2-2 अंक ही मिलेंगे।
नॉटिंघम में ड्रॉ छूटा था बारिश से प्रभावित पहला टेस्ट
गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज ग्राउंड पर ड्रॉ समाप्त हुआ था। बारिश से प्रभावित मैच में पांचवें दिन का खेल पूरी तरह धुल गया था। टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन चाहिए थे और उसके नौ विकेट शेष थे।
दोनों टीमों ने निर्धारित अवधि में 2-2 ओवर कम फेंके थे
मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने दोनों टीमों पर यह जुर्माना इसलिए लगाया कि नॉटिंघम टेस्ट में उन्होंने तय वक्त के भीतर 2-2 ओवर कम फेंके थे। आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक, अगर टीम तय समय में निश्चित ओवर नहीं फेंकती तो उसपर और खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाता है। हर कम ओवर के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगता है।
इसके अलावा, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार टीम पर हर शॉर्ट ओवर के लिए एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है। भारत और इंग्लैंड दोनों ने अपने निर्धारित समय में दो-दो ओवर कम फेंके थे। इसी वजह से दोनों टीमों के 2-2 अंक काट दिए गए।