1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. टी20 विश्व कप : भारत लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप 2 में शीर्ष पर, जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की स्तब्धकारी हार
टी20 विश्व कप : भारत लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप 2 में शीर्ष पर, जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की स्तब्धकारी हार

टी20 विश्व कप : भारत लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप 2 में शीर्ष पर, जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की स्तब्धकारी हार

0
Social Share

सिडनी, 27 अक्टूबर। टीम इंडिया ने गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर बल्ले के बाद गेंद से भी पराक्रमी प्रदर्शन किया और क्वालीफायर नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया और टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण में लगातार दूसरी जीत के सहारे ग्रुप दो में सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया।

लेकिन पहले मैच में भारत से मुंह की खाने वाले पाकिस्तान को एक अन्य क्वालीफायर जिम्बाब्वे के हाथों एक रन की स्तब्धकारी पराजय झेलनी पड़ी। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से धोकर पहली जीत दर्ज की।

रोहित, विराट व सूर्यकुमार ने जड़े पचासे

सिक्के की उछाल जीतने वाले भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (53 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, चार चौके), विराट कोहली (नाबाद 62 रन, 44 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 51 रन, 25 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से 20 ओवरों में दो विकेट पर 179 रन बनाए और फिर नीदरलैंड्स को नौ विकेट पर 123 रनों तक समेट दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से धोया, रोसोउ का शतक

दरअसल, आज ग्रुप दो की सभी छह टीमें मैदान पर उतरीं। इनमें भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच के पहले एससीजी पर ही दक्षिण अफ्रीका ने आक्रामक अंदाज में बांग्लादेश को पीटा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शतकवीर रिली रोसोउ (109 रन, 56 गेंद, आठ छक्के, सात चौके) व क्विंटन डिकॉक (63 रन, 38 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) की विस्फोटक पारियों से पांच विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में एनरिच नोर्के (4-10) व तबरेज शम्सी (3-20) के सामने बांग्लादेशी टीम 16.3 ओवरों में 101 पर बिखर गई।

लगातार दूसरे मैच में अंतिम गेंद पर हारा पाकिस्तान

उधर पर्थ में जबर्दस्त उलटफेर देखने को मिला, जब जिम्बाबवे को आठ विकेट पर 130 रनों तक सीमित करने के बाद पाकिस्तानी टीम आठ विकेट पर 129 रनों तक जाकर ठिठक गई। बाबर आजम एंड कम्पनी को अंतिम ओवर में 11 रनों की दरकार थी जबकि अंतिम तीन गेंदों पर जीत के लिए तीन रनों की जरूरत थी। लेकिन चौथी गेंद पर रन नहीं बना और अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो विकेट गिर गए।

पाक पर जीत के बाद ग्रुप में तीसरे स्थान पर उछला जिम्बाब्वे

दिन के तीनों मैचों के बाद ग्रुप दो में जो तस्वीर उभरी है, उसके हिसाब से भारत के दो मैचों में सबसे ज्यादा चार अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका व जिम्बाब्वे तीन-तीन अंक लेकर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के दो अंक हैं जबकि पाकिस्तान व नीदरैंड्स का खाता नहीं खुल सका है।

विराट ने रोहित व सूर्या के साथ कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय पारी में केएल राहुल (9) लगातार दूसरे मैच में नहीं चले। लेकिन उनके बाद के तीनों बल्लेबाजों ने खुलकर हाथ दिखाए और पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कोहली ने रोहित व सूर्या के साथ दो अर्धशतकीय भागीदारियां कीं। रोहित व कोहली के बीच 56 गेंदों पर 73 रनों की भागीदारी हुई तो विश्व कप में पहला पचासा जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या ने कोहली के साथ तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में सिर्फ 48 गेंदों पर 95 रन जोड़ दिए।

भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच का स्कोर कार्ड

मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरे नीदरलैंड्स की ओर से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। भुवनेश्वर कुमार (2-9), अर्शदीप सिंह (2-37), अक्षर पटेल (2-18) व रविचंद्रन अश्विन (2-21) के सामने टिम प्रिंगल (20 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारत को अब अपना अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से 30 अक्टूबर को पर्थ में खेलना है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code