अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट : भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से रौंदा, एरोन जॉर्ज के पचासे के बाद दीपेश-कनिष्क की मारक गेंदबाजी
दुबई, 14 दिसम्बर। भारत ने रविवार को यहां की अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में पाकिस्तान को 90 रनों से रौंद कर रख दिया और लगातार दूसरी जीत से चार टीमों के ग्रुप में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा।
𝐔𝟏𝟗 𝐀𝐬𝐢𝐚 𝐂𝐮𝐩 𝟐𝟎𝟐𝟓 🏆||
India 🇮🇳 defeat Pakistan🇵🇰 by 90 runs at ICC Academy Ground in Dubai.
Chasing a target of 241 set by India, Pakistan were all out for 150 runs in 41.2 overs. #INDvsPAK | #PAKvsIND | #Cricket 🏏 pic.twitter.com/xWNkOySzbZ
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 14, 2025
आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने 46.1 ओवरों में 240 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम 41.2 ओवरों में 150 पर ही ऑल आउट हो गई। इससे पहले बारिश के चलते इस मैच को 49-49 ओवरों का कर दिया गया था। भारत ने दो दिन पूर्व पहले मैच में मेजबान यूएई को 234 रनों से शिकस्त दी थी। अब 16 दिसम्बर को उसकी मलेशिया से मुलाकात होगी।
जॉर्ज ने खेली 85 रनों की शानदार पारी
भारत की तरफ से एरोन जॉर्ज ने जहां सर्वाधिक 85 रनों (88 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) की शानदार पारी खेली वहीं कनिष्क चौहान ने 46 रन और आयुष म्हात्रे ने 38 रन बनाए। हालांकि इस मैच में सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर थी, लेकिन वह सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। केवल 5 रनों का योगदान दिया। 241 के पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के पसीने छूट गए।
For his fantastic all-round performance, Kanishk Chouhan is adjudged the Player of the Match 👏
India U19 register a convincing win by 9⃣0⃣ runs 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/9FOzWb0aN7#MensU19AsiaCup2025 pic.twitter.com/CjcQ32QVUh
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
कनिष्क ने बल्ले के बाद गेंद से भी जलवा बिखेरा
पाकिस्तानी पारी में दीपेश देवंद्रन (3-16) ने जहां टॉप ऑर्डर ध्वस्त किया वहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कनिष्क ने बल्ले के बाद गेंद से भी जलवा बिखेरा और 33 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित कीं। कृष्ण कुमार सिंह को दो विकेट मिले खिलन पटेल और वैभव सूर्यवंशी के खाते में एक-एक विकेट आया।
पाकिस्तान के लिए हुजैफा अहसान ने संघर्ष किया, जिन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की पारी खेली। लेकिन अपनी टीम की हार को बचाने में असफल रहे। पाकिस्तान की आधी टीम 77 रनों के स्कोर पर लौट चुकी थी।
