1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट : भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से रौंदा, एरोन जॉर्ज के पचासे के बाद दीपेश-कनिष्क की मारक गेंदबाजी
अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट : भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से रौंदा, एरोन जॉर्ज के पचासे के बाद दीपेश-कनिष्क की मारक गेंदबाजी

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट : भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से रौंदा, एरोन जॉर्ज के पचासे के बाद दीपेश-कनिष्क की मारक गेंदबाजी

0
Social Share

दुबई, 14 दिसम्बर। भारत ने रविवार को यहां की अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में पाकिस्तान को 90 रनों से रौंद कर रख दिया और लगातार दूसरी जीत से चार टीमों के ग्रुप में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा।

आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने 46.1 ओवरों में 240 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम 41.2 ओवरों में 150 पर ही ऑल आउट हो गई। इससे पहले बारिश के चलते इस मैच को 49-49 ओवरों का कर दिया गया था। भारत ने दो दिन पूर्व पहले मैच में मेजबान यूएई को 234 रनों से शिकस्त दी थी। अब 16 दिसम्बर को उसकी मलेशिया से मुलाकात होगी।

जॉर्ज ने खेली 85 रनों की शानदार पारी

भारत की तरफ से एरोन जॉर्ज ने जहां सर्वाधिक 85 रनों (88 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) की शानदार पारी खेली वहीं कनिष्क चौहान ने 46 रन और आयुष म्हात्रे ने 38 रन बनाए। हालांकि इस मैच में सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर थी, लेकिन वह सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। केवल 5 रनों का योगदान दिया। 241 के पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के पसीने छूट गए।

कनिष्क ने बल्ले के बाद गेंद से भी जलवा बिखेरा

पाकिस्तानी पारी में दीपेश देवंद्रन (3-16) ने जहां टॉप ऑर्डर ध्वस्त किया वहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कनिष्क ने बल्ले के बाद गेंद से भी जलवा बिखेरा और 33 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित कीं। कृष्ण कुमार सिंह को दो विकेट मिले खिलन पटेल और वैभव सूर्यवंशी के खाते में एक-एक विकेट आया।

स्कोर कार्ड

पाकिस्तान के लिए हुजैफा अहसान ने संघर्ष किया, जिन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की पारी खेली। लेकिन अपनी टीम की हार को बचाने में असफल रहे। पाकिस्तान की आधी टीम 77 रनों  के स्कोर पर लौट चुकी थी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code