संक्रामक बीमारी ट्रेकोमा के उन्मूलन में भारत को मिली सफलता, WHO ने दिया प्रमाण पत्र
नई दिल्ली ,8अक्टूबर।आंखों के रोग ट्रेकोमा के उन्मूलन में भारत सरकार ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को भारत को दक्षिण-पूर्व एशिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रेकोमा के उन्मूलन के लिए प्रमाण पत्र सौंपा है। इसके साथ ही भारत ट्रेकोमा के उन्मूलन में इस क्षेत्र में तीसरा देश बन गया है।
ट्रेकोमा रोग
दरअसल ट्रेकोमा आंखों का एक रोग है जो ‘क्लैमाइडिया ट्रेकोमैटिस’ नामक बैक्टीरिया से संक्रमण की वजह से होती है। यह रोग दुनिया भर में अंधेपन का प्रमुख संक्रामक कारण है। संक्रमित व्यक्ति की आंखों और नाक से स्राव होने और उसके संपर्क में आने से यह बीमारी होती है। इस बैक्टीरिया से संक्रमित लोगों की आंखों और नाक के संपर्क में आने वाली मक्खियां भी इसे फैलाती हैं।
इसके अतिरिक्त सी. ट्रैकोमैटिस के अधिक तीव्र संचरण से जुड़े पर्यावरणीय कारकों में अपर्याप्त स्वच्छता, भीड़ भरे घर, पानी की अपर्याप्त पहुंच और स्वच्छता तक अपर्याप्त पहुंच और उपयोग भी शामिल हैं।
विश्वभर में 19 लाख लोग इसके कारण दृष्टिहीनता से पीड़ित
ट्रेकोमा के मामले अब भी 44 देशों में देखने को मिलते हैं और विश्वभर में 19 लाख लोग इसके कारण दृष्टिहीनता से पीड़ित हैं। डब्ल्यूएचओ की वेबसाईट के मुताबिक अफ्रीका, मध्य और दक्षिण अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व के अधिकांश गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रेकोमा अत्यधिक फैला हुआ है। यह बीमारी लगभग 1.9 मिलियन लोगों के अंधेपन या दृश्य हानि के लिए जिम्मेदार है।
यह दुनिया भर में अंधेपन के लगभग 1.4% का कारण बनती है। कुल मिलाकर, अफ्रीका सबसे अधिक प्रभावित महाद्वीप बना हुआ है तथा वहां सबसे अधिक गहन नियंत्रण प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर 5 अक्टूबर 2022 तक, 15 देशों – कंबोडिया, चीन, गाम्बिया, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान, लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक, घाना, मलावी, मैक्सिको, मोरक्को, म्यांमार, नेपाल, ओमान, सऊदी अरब और वानुअतु – को डब्ल्यूएचओ द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रेकोमा को समाप्त करने के लिए मान्य किया गया था।
ट्रेकोमा के वैश्विक उन्मूलन के लिए ने WHO ने वर्ष 1996 गठबंधन की शुरुआत की
1996 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2020 तक ट्रेकोमा के वैश्विक उन्मूलन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन गठबंधन की शुरुआत की। यह गठबंधन एक साझेदारी है जो सदस्य देशों द्वारा SAFE रणनीति के कार्यान्वयन और महामारी विज्ञान सर्वेक्षण, निगरानी, परियोजना मूल्यांकन और संसाधन जुटाने के माध्यम से राष्ट्रीय क्षमता को मजबूत करने का समर्थन करता है।
रोकथाम और नियंत्रण
डब्ल्यूएचओ के अनुसार स्थानिक देशों में उन्मूलन कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित SAFE रणनीति का उपयोग किया जा रहा है। इस रणनीति के तहत इसमें निम्नलिखित उपाय शामिल हैं :
एस अंधापन चरण (ट्रेकोमेटस ट्राइकियासिस) का इलाज करने के लिए सर्जरी
संक्रमण को दूर करने के लिए एक एंटीबायोटिक, विशेष रूप से एंटीबायोटिक एज़िथ्रोमाइसिन का बड़े पैमाने पर दवा प्रशासन, जिसे निर्माता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ट्रैकोमा पहल के माध्यम से उन्मूलन कार्यक्रमों के लिए दान किया जाता है
चेहरे की सफाई और पर्यावरण सुधार, विशेषकर जल एवं स्वच्छता तक पहुंच में सुधार।
अधिकांश स्थानिक देश उन्मूलन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इस रणनीति के कार्यान्वयन में तेजी लाने पर सहमत हो गए हैं।
भारत ट्रेकोमा के उन्मूलन में तीसरा देश बना
आपको दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को भारत को दक्षिण-पूर्व एशिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रेकोमा के उन्मूलन के लिए प्रमाण पत्र सौंपा है। इसके साथ ही भारत ट्रेकोमा के उन्मूलन में इस क्षेत्र में तीसरा देश बन गया है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत की सफलता का श्रेय सरकार के मजबूत नेतृत्व और नेत्र रोग विशेषज्ञों तथा स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के अन्य संवर्गों की प्रतिबद्धता को जाता है।
उन्होंने सक्रिय ट्रेकोमा की प्रभावी निगरानी, निदान और प्रबंधन, ट्राइकियासिस के लिए शल्य चिकित्सा सेवाओं का प्रावधान तथा समुदायों के बीच जल, स्वच्छता और सफाई, विशेष रूप से चेहरे की सफाई को बढ़ावा देने के लिए भागीदारों के साथ मिलकर काम किया।