भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को नई गति : पीएम मोदी व जर्मन चांसलर मर्ज के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
गांधीनगर, 12 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोमवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की। इस बैठक में भारत-जर्मनी सहयोग को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
25 वर्ष पुरानी रणनीतिक साझेदारी की हुई समीक्षा
यह बैठक भारत और जर्मनी के बीच 25 वर्ष पुरानी रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। दोनों नेताओं ने साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए।
व्यापार, तकनीक और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों पर फोकस
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज के बीच व्यापार और निवेश, तकनीक, शिक्षा, स्किल और मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान, अनुसंधान, हरित और सतत विकास तथा लोगों के बीच संपर्क (पीपल-टू-पीपल टाईज) जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझेदारी को और सशक्त बनाने पर भी सहमति बनी।
पतंग महोत्सव में भी साथ नजर आए दोनों नेता
इससे पहले दिन में पीएम मोदी और जर्मन चांसलर मर्ज अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव’ में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर दोनों नेताओं का पारंपरिक गुजराती स्कार्फ पहनाकर और उत्सवी माहौल में स्वागत किया गया।
साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
इसके बाद पीएम मोदी और चांसलर मर्ज साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने गांधी के जीवन और विरासत पर आधारित प्रदर्शनी देखी, वहीं जर्मन चांसलर ने विजिटर्स बुक में अपने विचार भी दर्ज किए।
भारत-जर्मनी रिश्तों को मिली नई मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर मर्ज की यह मुलाकात भारत-जर्मनी संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने, रणनीतिक सहयोग को नई दिशा देने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है।
