1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. अजलन शाह कप : भारत ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त, अंतिम क्वार्टर में सेल्वम का निर्णायक गोल
अजलन शाह कप : भारत ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त, अंतिम क्वार्टर में सेल्वम का निर्णायक गोल

अजलन शाह कप : भारत ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त, अंतिम क्वार्टर में सेल्वम का निर्णायक गोल

0
Social Share

इपोह, 27 नवम्बर। सेल्वम कार्ति की स्टिक से अंतिम क्वार्टर में निकले निर्णायक गोल से भारत ने यहां सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अहम मैच में गुरुवार न्यूजीलैंड पर 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की।

सुल्तान अजलन शाह स्टेडियम में खेले गए दिन के दूसरे मैच में भारत के लिए अमित रोहिदास (चौथा मिनट) व संजय (32वां मिनट) ने शॉर्ट कॉर्नर पर गोल गिए जबकि  सेल्वम (54वां) ने जमीनी गोल किया। इसके अलावा कप्तान संजय ने 55वें मिनट में एक पेनाल्टी स्ट्रोक भी गंवाया। वहीं न्यूजीलैंड के लिए जॉर्ज बेकर (42वां और 48वां) ने दोनों गोल किए।

कप्तान संजय ने एक पेनाल्टी स्ट्रोक भी गंवाया

भारत ने इस मैच में आठ आठ शॉर्ट कॉर्नर अर्जित किए और उनमें दो भुनाए। वहीं न्यूजीलैंड को 10 पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिनमें सिर्फ एक का फायदा उठाया जा सका। दिन के दो अन्य मैचों में कनाडा ने कोरिया को 3-2 से हराया तो बेल्जियम ने मलेशिया पर 9-1 से बड़ी जीत हासिल की।

6 देशीय राउंड रॉबिन लीग में भारत की तीसरी जीत

गौरतलब है कि राउंड रॉबिन लीग आधारित छह देशीय टूर्नांमेंट में भारत की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह नौ अंक लेकर बेल्जियम (10 अंक) के पीछे दूसरे स्थान पर है। कोरिया पर 1-0 की जीत से खाता खोलने के बाद अगले मैच में भारत को बेल्जियम के हाथों 2-3 की संघर्षपूर्ण पराजय झेलनी पड़ी थी। अब न्यूजीलैंड पर रोमांचक जीत से एक दिन पहले ही भारतीयों ने मेजबान मलेशिया को भी 4-3 से हराया था। 29 नवम्बर को आखिरी लीग मैच में उसकी कनाडा से मुलाकात होगी।

⁠न्यूजीलैंड ने शुरुआती मिनटों में मिडफील्ड में दबदबा बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने उन्हें मौका नहीं दिया । भारत को पहला मौका चौथे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के रूप में मिला जिस पर अनुभवी रोहिदास ने गोल कर दिया। टीम एक और गोल करने के करीब थी, लेकिन अभिषेक का शॉट कीवी गोलकीपर ने बचा लिया।

दूसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय डिफेंस बेहद चौकस था। भारत ने दूसरे हाफ में कप्तान संजय के पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल के दम पर बढत दुगुनी कर ली। वहीं न्यूजीलैंड को मिले दो पेनाल्टी कॉर्नर बेकार गए।

भारत शनिवार को कनाडा से खेलेगा

पवन ने गोल के सामने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उनकी एकाग्रता टूटने का फायदा उठाकर बेकर ने 42वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर न्यूजीलैंड को बराबरी दिला दी। फिलहाल खेल समाप्ति से छह मिनट पहले अभिषेक के पास पर सेल्वम ने विजयी गोल दाग दिया। हालांकि इसके तत्काल बाद संजय दल को मिला पेनाल्टी स्ट्रोक नहीं भुना सके। भारत को अब शनिवार को कनाडा से खेलना है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code