1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. मोहाली टेस्ट : जडेजा के सर्वोच्च स्कोर से भारत ने 8 -574 पर घोषित की पहली पारी, श्रीलंका की खराब शुरुआत
मोहाली टेस्ट : जडेजा के सर्वोच्च स्कोर से  भारत ने 8 -574 पर घोषित की पहली पारी, श्रीलंका की खराब शुरुआत

मोहाली टेस्ट : जडेजा के सर्वोच्च स्कोर से भारत ने 8 -574 पर घोषित की पहली पारी, श्रीलंका की खराब शुरुआत

0
Social Share

मोहाली, 5 मार्च। सौराष्ट्र के हरफनमौला क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर (नाबाद 175 रन, 228 गेंद, 324 मिनट, तीन छ्क्के, 17 चौके) और उनकी तीन बहुमूल्य शतकीय भागीदारियों की मदद से भारत ने यहां श्रीलंका के साथ खेले जा रहे प्रथम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 574 रनों तक पहुंचाकर घोषित की।

100वें टेस्ट में विराट कोहली का अनूठे अंदाज में सम्मान

पहाड़ सरीखे स्कोर खड़ा कर स्वयं को लगभग अजेय स्थिति में ला चुकी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका की शुरुआत भी बिगाड़ दी, जिसने स्टंप्स तक 108 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। मेहमान टीम पहली पारी में अभी 466 रन पीछे है और उसके छह विकेट गिरने शेष हैं। फील्डिंग के लिए भारतीय टीम के मैदान पर उतरते वक्त एक नयनाभिराम नजारा भी देखने को मिला, जब मेजबान दल के सभी खिलाड़ियों ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को अनूठे अंदाज में सम्मान दिया, जिनका यह 100वां टेस्ट है।

पंत व अश्विन के बाद मो. शमी के साथ भी जडेजा की शतकीय भागीदारी

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा ने जब पारी घोषित की तो जडेजा के साथ मो. शमी (नाबाद 20 रन, 34 गेंद, तीन चौके) क्रीज में थे और दोनों के बीच सिर्फ 92 गेंदों पर 103 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। लगभग साढ़े तीन घंटे के ठहराव में 33 वर्षीय बल्लेबाज की पारी में यह तीसरी शतकीय भागीदारी थी। घुटने की चोट के चलते सत्र में चार टेस्ट नहीं खेल सके जडेजा पहले दिन ऋषभ पंत (96) के साथ छठे विकेट पर 104 और आज रविंचंद्रन अश्विन (61 रन, 82 गेंद, आठ चौके) के साथ सातवें विकेट पर 130 रनों की भागीदारियां कर चुके थे।

जडेजा और अश्विन की साझेदारी 130 रनों पर टूटी

भारत ने पहले दिन के स्कोर 6-357 (85 ओवर) से शनिवार को अपनी पारी आगे बढ़ाई तो जडेजा 45 और रविचंद्रन अश्विन 10 पर खेल रहे थे। लेकिन ऋषभ पंत के साथ 104 रन जोड़ने वाले जडेजा ने अश्विन संग भी मेहमान आक्रमण का कचूमर निकालते हुए सातवें विकेट पर 130 रनों की बहुमूल्य साझेदारी कर दी।

रवींद्र के नाम टेस्ट करिअर का दूसरा शतक

टेस्ट करिअर के 58वें मैच की 85वीं पारी में 33 वर्षीय जडेजा इस शतकीय भागीदारी के दौरान अपना पिछला सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 100) पार करने के साथ लंच के ठीक पहले दूसरा शतक जड़ने में सफल हो गए। हालांकि टेस्ट करिअर का 12वां अर्धशतक जमाने वाले अश्विन लंच के तनिक पहले सुरंगा लकमल के दूसरे शिकार बन गए (7-462)।

लेकिन जडेजा ने अडिग रहते हुए न सिर्फ लंच (112 ओवरों में 7-468) निकाला वरन जयंत यादव व मो. शमी को सामने वाले छोर पर खड़ा रखते हुए अपने 150 रन पूरे कर लिए। दूसरे सत्र में ड्रिंक्स इंटरवल के बाद जडेजा के साथ शमी ने भी कुछ अच्छे हाथ दिखाए और इन दोनों के बीच शतकीय भागीदारी पूरी होते ही रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। यहीं चाय की भी घोषणा कर दी गई। श्रीलंका के लिए पेसरद्वय सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो और वामहस्त स्पिनर लसिथ एम्बुल्डेनिया ने आपस में छह विकेट बांटे। हालांकि लसिथ ने दो सफलताओं की कीमत पर 188 रन लुटाए।

श्रीलंका के शुरुआती 4 बल्लेबाज पगबाधा के शिकार

श्रीलंका ने दो घंटे के अंतिम सत्र में अपनी पहली पारी शुरू की तो उसके बल्लेबाज 43 ओवरों के संभव खेल में एक भी अर्धशतकीय भागीदारी विकसित नहीं कर सके। दिलचस्प तो यह रहा का दूसरे दिन आउट होने वाले सभी चारों बल्लेबाज पगबाधा के शिकार हुए।

ऑफ स्पिनर अश्विन ने 19वें ओवर में 48 के योग पर सलामी जोड़ी तोड़ी, जब लाहिरु थिरिमाने (17) लौटे जबकि 25वें ओवर में अश्विन की जगह आक्रमण में लगते ही जडेजा ने दूसरी गेंद पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (28 रन, 71 गेंद, पांच चौके) को पगबाधा आउट कर दिया। दिमुख पहली गेंद पर भी पगबाधा की जबर्दस्त अपील से उबरे थे।

भारत बनाम श्रीलंका प्रथम टेस्ट का स्कोर कार्ड

पथुम निसांका (नाबाद 26 रन, 754 गेंद, चार चौके) और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (22 रन, 39 गेंद, एक छक्का, एक चौका) स्कोर 96 तक ले गए। लेकिन सात रनों के भीतर मैथ्यूज और धनंजय डीसिल्वा (1) निकल गए। मैथ्यूज को बुमराह ने लौटाया तो स्कोर 100 पार होने के बाद अश्विन ने धनंजय को अपना दूसरा शिकार बनाया। खेल समाप्ति के समय चरिथ असलांका एक रन बनाकर पथुम के साथ क्रीज में थे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code