महिला विश्व कप क्रिकेट : सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका भारत, रोमांचक संघर्ष में दक्षिण अफ्रीका के हाथों परास्त
क्राइस्टचर्च, 27 मार्च। भारतीय महिलाओं ने रविवार को यहां हैग्ली ओवल में अपने भरसक जबर्दस्त संघर्ष किया, लेकिन वे दक्षिण अफ्रीका से पार नहीं पा सकीं और रोमांच की पराकाष्ठा के बीच अंतिम गेंद तक खिंचे सातवें व आखिरी राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में तीन विकेट की पराजय के चलते मिताली राज एंड कम्पनी को आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में प्रवेश से वंचित होना पड़ा।
WHAT A GAME!#CWC22 pic.twitter.com/8284qJ1BT8
— ICC (@ICC) March 27, 2022
स्मृति, शेफाली और मिताली के अर्धशतकीय प्रहार निरर्थक
भारत ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद ओपनर द्वय स्मृति मंधाना (71 रन, 84 गेंद, एक छक्का, छह चौके), शेफाली वर्मा (53 रन, 46 गेंद, आठ चौके) व कप्तान मिताली राज (68 रन, 84 गेंद, आठ चौके) के जिम्मेदाराना अर्धशतकीय प्रहारों के बीच 50 ओवरों में सात विकेट पर 274 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाज इस स्कोर की रक्षा नहीं कर सकीं और दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर लॉरा वुलफार्ट (80 रन, 79 गेंद, 11 चौके) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिनॉन डुप्री (नाबाद 52 रन, 63 गेंद, दो चौके) की अर्धशतकीय पारियों से 50 ओवरों में सात विकेट पर 275 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।
To the semi-finals WI go!!!!! #CWC22 #TeamWestIndies pic.twitter.com/OHRr7vPpcT
— Windies Cricket (@windiescricket) March 27, 2022
इंग्लैंड व वेस्टइंडीज ने पूरी की सेमीफाइनल लाइनअप
आठ टीमों की राउंड रॉबिन लीग के अंतिम दिन खेले गए दो मुकाबलों (इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश और भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका) के परिणामों पर तीन टीमों – वेस्टइंडीज, इंग्लैंड व भारत की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें टिकी थीं। इनमें वेस्टइंडीज को वेलिंग्टन में 100 रनों से हरा गत चैंपियन इंग्लैंड कट पार कर गया।
अंक तालिका में पांचवां स्थान पा सकीं भारतीय महिलाएं
अब सबकी निगाहें भारतीय महिलाओं पर जा टिकी थीं, जो दक्षिण अफ्रीका पर जीत से वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती थीं। लेकिन अंतिम गेंद तक खिंची रोमांचक कश्मकश में टीम इंडिया (छह अंक) को मायूसी झेलनी पड़ी और वेस्टइंडीज (सात अंक) ने अजेय ऑस्ट्रेलिया (14 अंक), दक्षिण अफ्रीका (11 अंक) और इंग्लैंड (आठ अंक) के बाद चौथे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार की लाइनअप पूरी कर ली। भारतीय टीम तीन जीत और चार पराजयों के चलते अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रह गई।
Youngest Indian to score 50 in WC – Mithali Raj
Oldest Indian to score 50 in WC – Mithali RajPure class, quality and longevity. Well done, skip @M_Raj03 🙌🏾🙌🏾 pic.twitter.com/4HbpjPm12P
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 27, 2022
भारतीय पारी में तीन अर्धशतकीय भागीदारियां
भारतीय पारी की बात करें तो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 90 गेंदों पर 91 रनों की भागीदारी से दल को तेज शुरुआत दी। उसके बाद स्मृति और मिताली के बीच तीसरे विकेट की साझेदारी में 80 रन आ गए। 32वें ओवर में 176 के योग पर स्मृति आउट हुईं तो मिताली ने हरमनप्रीत कौर (48 रन, 57 गेंद, चार चौके) के साथ 58 रनों की एक और अर्धशतकीय भागीदारी कर दी। अंतिम ओवर में हरमनप्रीत आउट हुईं तो स्कोर 270 के पार जा पहुंचा था।
वुलफार्ट और गुडॉल के बीच 125 रनों की साझेदारी
फिलहाल भारतीय गेंदबाज तमाम प्रयासों के बावजूद विपक्षी बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहीं। हालांकि लिजेल ली (6) 14 रनों के ही योग पर रन आउट हो गई थीं। लेकिन वुलफार्ट और लारा गुडॉल (49 रन, 69 गेंद, चार चौके) ने दूसरे विकेट पर 125 रनों की शतकीय भागीदारी से दक्षिण अफ्रीका को संघर्ष में लौटा दिया। उसके बाद मिनॉन डुप्री ने एक छोर जकड़ते हुए अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से दल को मंजिल तक पहुंचा दिया।
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अंतिम 12 गेंदों पर 14 रन और अंतिम छह गेंदों पर सात रनों की दरकार थी। अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने तृषा चेट्टी (3) को रन आउट भी किया, लेकिन अंतिम गेंद पर मिनॉन ने सिंगल से दल की जीत पक्की कर दी।
30 व 31 मार्च को खेले जाएंगे सेमीफाइनल
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले 30 व 31 मार्च को खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की पहले सेमीफाइनल में वेलिंग्टन में वेस्टइंडीज से मुलाकात होगी जबकि 31 मार्च को क्राइस्टचर्च में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की महिलाएं आमने-सामने होंगी। क्राइस्टचर्च में ही तीन अप्रैल को फाइनल मैच खेला जाएगा।