1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. प्रथम क्रिकेट टेस्ट : राहुल के नाबाद अर्धशतक से 200 के पार पहुंच सका भारत, नम मौसम में रबाडा ने किए 5 शिकार
प्रथम क्रिकेट टेस्ट : राहुल के नाबाद अर्धशतक से 200 के पार पहुंच सका भारत, नम मौसम में रबाडा ने किए 5 शिकार

प्रथम क्रिकेट टेस्ट : राहुल के नाबाद अर्धशतक से 200 के पार पहुंच सका भारत, नम मौसम में रबाडा ने किए 5 शिकार

0
Social Share

सेंचुरियन, 26 दिसम्बर। आशंकाओं के अनुरुप सुपरस्पोर्ट पार्क में जहां पहले दिन नम मौसम का ज्यादा प्रभाव दिखा वहीं अपेक्षानुरूप तेज पिच पर कगिसो रबाडा (5-44) की अगुआई में कद्दावर दक्षिण अफ्रीकी पेसरों के सामने ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों के कदम लड़खड़ाते नजर आए।

गनीमत रही कि केएल राहुल के धैर्यपूर्ण अर्धशतक (नाबाद 70 रन, 105 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) की मदद से टीम इंडिया 200 के पार पहुंच सकी और देर से शुरू हुआ खेल बारिश के चलते निर्धारित समय से पहले समाप्त हुआ तो भारत 59 ओवरों में आठ विकेट पर 208 रनों तक पहुंचा था, जो दक्षिण अफ्रीकी धरती पर 31 वर्षों में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है।

सिक्के की उछाल गंवाने वाले भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी, जब कप्तान रोहित शर्मा (पांच रन, एक चौका), यशस्वी जायसवाल (17 रन, चार चौके) और शुभमन गिल (दो रन) के रूप में शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज 12वें ओवर में 24 रनों के भीतर लौट चुके थे। इनमें रबाडा ने रोहित को लौटाया तो प्रथम प्रवेशी नांद्रे बर्गर (2-50) ने लगातार ओवरों में चलता किया।

विराट और श्रेयस के बीच 68 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी

हालांकि इसके बाद विराट कोहली (38 रन, 64 गेंद, पांच चौके) और श्रेयस अय्यर (31 रन, 50 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने कुछ ठहराव दिखाया और पारी की सबसे बड़ी 68 रनों की साझेदारी के बीच लंच (3-91) पार किया। लेकिन लंच के बाद फिर लाइन लगी, जब रबाडा ने 15 रनों के भीतर दोनों बल्लेबाजों को लौटाने के बाद रविचंद्रन अश्विन (8) भी नहीं टिकने दिया (6-121)।

शार्दुल ने राहुल संग सातवें विकेट पर जोड़े 43 रन

गनीमत रही कि छठे क्रम पर उतरे राहुल ने, जो पहली बार टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग का दायित्व भी संभालेंगे, एक छोर संभाल लिया। उन्हें शार्दुल ठाकुर (24 रन, 33 गेंद, तीन चौके) ने भी सहारा दिया और दोनों के बीच चाय (7-167) के पहले 43 रनों की दूसरी बड़ी साझेदारी हुई।

स्कोर कार्ड

शार्दुल लौटे तो राहुल ने जसप्रीत बुमराह (1) को एक छोर पर खड़ा रखते हुए अपनी 14वीं फिफ्टी पूरी की। मार्को यानसन की गेंद पर बुमराह लौटे तो क्रीज पर उतरे मो. सिराज 10 गेंदों पर खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन राहुल ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। तभी बारिश ने खेल रोका तो कुछ देर के इंतजार के बाद अम्पायरों ने खेल समाप्ति की घोषणा कर दी।

प्रसिद्ध कृष्णा ने किया टेस्ट पदार्पण

इस टेस्ट के जरिए कुल तीन खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका मिला। इस क्रम में भारत ने पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को उतारा, जिन्हें बुमराह ने टेस्ट कैप प्रदान की। हालांकि रवींद्र जडेजा को पीठ व गले में तकलीफ के चलते बाहर बैठना पड़ा वहीं दक्षिण अफ्रीका ने मध्यक्रम बल्लेबाज डेविड बेडिंघम व वामहस्त पेसर नांद्रे बर्गर को एकादश में जगह दी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code