प्रथम क्रिकेट टेस्ट : राहुल के नाबाद अर्धशतक से 200 के पार पहुंच सका भारत, नम मौसम में रबाडा ने किए 5 शिकार
सेंचुरियन, 26 दिसम्बर। आशंकाओं के अनुरुप सुपरस्पोर्ट पार्क में जहां पहले दिन नम मौसम का ज्यादा प्रभाव दिखा वहीं अपेक्षानुरूप तेज पिच पर कगिसो रबाडा (5-44) की अगुआई में कद्दावर दक्षिण अफ्रीकी पेसरों के सामने ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों के कदम लड़खड़ाते नजर आए।

गनीमत रही कि केएल राहुल के धैर्यपूर्ण अर्धशतक (नाबाद 70 रन, 105 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) की मदद से टीम इंडिया 200 के पार पहुंच सकी और देर से शुरू हुआ खेल बारिश के चलते निर्धारित समय से पहले समाप्त हुआ तो भारत 59 ओवरों में आठ विकेट पर 208 रनों तक पहुंचा था, जो दक्षिण अफ्रीकी धरती पर 31 वर्षों में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है।
UPDATE – Day 1 of the 1st #SAvIND Test has been called off due to rain 🌧️#TeamIndia 208/8 after 59 overs.
See you tomorrow for Day 2 action.
Scorecard – https://t.co/Zyd5kIcYso pic.twitter.com/tmvVtiwRfJ
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
सिक्के की उछाल गंवाने वाले भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी, जब कप्तान रोहित शर्मा (पांच रन, एक चौका), यशस्वी जायसवाल (17 रन, चार चौके) और शुभमन गिल (दो रन) के रूप में शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज 12वें ओवर में 24 रनों के भीतर लौट चुके थे। इनमें रबाडा ने रोहित को लौटाया तो प्रथम प्रवेशी नांद्रे बर्गर (2-50) ने लगातार ओवरों में चलता किया।

विराट और श्रेयस के बीच 68 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी
हालांकि इसके बाद विराट कोहली (38 रन, 64 गेंद, पांच चौके) और श्रेयस अय्यर (31 रन, 50 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने कुछ ठहराव दिखाया और पारी की सबसे बड़ी 68 रनों की साझेदारी के बीच लंच (3-91) पार किया। लेकिन लंच के बाद फिर लाइन लगी, जब रबाडा ने 15 रनों के भीतर दोनों बल्लेबाजों को लौटाने के बाद रविचंद्रन अश्विन (8) भी नहीं टिकने दिया (6-121)।
शार्दुल ने राहुल संग सातवें विकेट पर जोड़े 43 रन
गनीमत रही कि छठे क्रम पर उतरे राहुल ने, जो पहली बार टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग का दायित्व भी संभालेंगे, एक छोर संभाल लिया। उन्हें शार्दुल ठाकुर (24 रन, 33 गेंद, तीन चौके) ने भी सहारा दिया और दोनों के बीच चाय (7-167) के पहले 43 रनों की दूसरी बड़ी साझेदारी हुई।
THAT moment when @klrahul got to his half-century in Centurion. 🙌🏽 #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/6O6jibCJMk
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
शार्दुल लौटे तो राहुल ने जसप्रीत बुमराह (1) को एक छोर पर खड़ा रखते हुए अपनी 14वीं फिफ्टी पूरी की। मार्को यानसन की गेंद पर बुमराह लौटे तो क्रीज पर उतरे मो. सिराज 10 गेंदों पर खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन राहुल ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। तभी बारिश ने खेल रोका तो कुछ देर के इंतजार के बाद अम्पायरों ने खेल समाप्ति की घोषणा कर दी।
𝐀 𝐝𝐫𝐞𝐚𝐦 𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐭𝐫𝐮𝐞.
Fast bowler @prasidh43 is now the proud owner of India Test 🧢 No. 309.
He received his cap from vice-captain @Jaspritbumrah93 🙌🏽#SAvIND pic.twitter.com/LMdrot5bzQ
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
प्रसिद्ध कृष्णा ने किया टेस्ट पदार्पण
इस टेस्ट के जरिए कुल तीन खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका मिला। इस क्रम में भारत ने पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को उतारा, जिन्हें बुमराह ने टेस्ट कैप प्रदान की। हालांकि रवींद्र जडेजा को पीठ व गले में तकलीफ के चलते बाहर बैठना पड़ा वहीं दक्षिण अफ्रीका ने मध्यक्रम बल्लेबाज डेविड बेडिंघम व वामहस्त पेसर नांद्रे बर्गर को एकादश में जगह दी।
