ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से धोया, लगातार दूसरी जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर
कोलंबो, 5 अक्टूबर। भारतीय टीम ने रविवार को यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बल्ले व गेंद से बहुमुखी प्रदर्शन का नजारा प्रस्तुत करते हुए पाकिस्तान को 88 रनों से धोकर रख दिया और ICC महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत से आठ टीमों की राउड रॉबिन लीग में खुद को शीर्ष पर पहुंचा दिया।
India lead the #CWC25 points table following a comprehensive win against Pakistan 👌#INDvPAK 📝: https://t.co/StZL05DcR0 pic.twitter.com/igfG79ZDz8
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2025
हरलीन की ठोस पारी के बाद ऋचा घोष की आक्रामक बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम को हरलीन देओल (46 रन, 65 गेंद, एक छक्का, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बाद अंतिम क्षणों में ऋचा घोष की आक्रामकता (नाबाद 35 रन, 20 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) का सहारा मिला और बोर्ड पर 50 ओवरों में 247 रनों का स्कोर टंग गया।
📸 📸
Smiles and celebrations all around! 😊
A massive win in Colombo and #TeamIndia have sealed victory no. 2⃣ in #CWC25 🔝👏
Scorecard ▶ https://t.co/9BNvQl3J59#WomenInBlue pic.twitter.com/LlIeJiGrgX
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
क्रांति, दीप्ति व स्नेह ने सिद्रा अमीन की कोशिश पर पानी फेरा
जवाब में शीर्ष क्रम बल्लेबाज सिद्रा अमीन (81 रन, 106 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) की एकल कोशिश अंत में अर्थहीन बनकर रह गई क्योंकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पेसर क्रांति गौड़ (3-20) और ऑफ स्पिनरद्वय दीप्ति शर्मा (3-45) व स्नेह राणा (2-38) के सामने पूरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवरों में 159 रनों पर बिखर गई।
🔟 overs
3️⃣ wickets
2️⃣0️⃣ runs
3️⃣ maidens
2️⃣.0️⃣ economyKranti Gaud shines with the Player of the Match award for her impactful bowling ✨🏆
Scorecard ▶ https://t.co/9BNvQl3J59#TeamIndia | #WomenInBlue | #CWC25 pic.twitter.com/87OmzYFT0a
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
मैच रेफरी की चूक से जीतकर भी टॉस हार गया भारत
मुकाबले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि मैच रेफरी शांड्रे फ्रिट्ज द्वारा टॉस के फैसले में हुई गलती से पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जबकि टॉस भारत ने जीता था। वहीं मैच के दौरान कीड़ों के भगाने के लिए ‘फ्यूमिगेशन ब्रेक’ से भी रुकावट आई।

कप्तान हरमनप्रीत ने भी पाकिस्तानी समकक्ष सना से हाथ नहीं मिलाया
इसी क्रम में एशिया कप के दौरान भारत की पुरुष टीम की पाकिस्तानी टीम से ‘हाथ नहीं मिलाने की नीति’ पर कायम रहते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देशानुसार टॉस के दौरान पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया और मुकाबले के बाद भी दोनों टीमों ने कोई रस्म अदायगी नहीं की।
खैर, गत 30 सितम्बर को गुवाहाटी में खेले गए उद्घाटन मैच में श्रीलंका को डीएलएस पद्धति से 59 रनों से हराने वाले भारत ने लगातार दूसरी जीत से पूरे चार अंक बटोर लिए हैं। वहीं पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है। गत दो अक्टूबर को कोलम्बो में ही उसे बांग्लादेश के हाथों सात विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

सिद्रा अमीन ने नतालिया परवेज संग 69 रन जोड़े
पाकिस्तानी पारी का जहां तक सवाल है तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने उसकी शुरुआत ही खराब हो गई, जब ओपनर मुनीबा अली पहले ही ओवर में रन आउट हो गई। यहीं नहीं 12वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 26 रन जुड़ सके थे। हालांकि सिद्रा अमीन ने साहसिक पारी से पाक को सहारा दिया और दूसरी सर्वोच्च स्कोरर नतालिया परवेज (33 रन, 46 गेंद, चार चौके) के साथ उन्होने 69 रनों की साझेदारी की।

फिलहाल क्रांति गौड़ ने 28वें ओवर में 95 के योग पर नतालिया को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो दहाई में पहुंच सकीं दल की तीसरी बल्लेबाज सिद्रा नवाज (14 रन) ही अमीन का तनिक साथ निभा सकीं। अमीन 40वें ओवर में 150 के योग पर स्नेह राणा के खिलाफ आठवीं बल्लेबाज के रूप में आउट हुईं।
डायना, फातिमा व सादिया ने भारतीय शीर्ष क्रम पर अंकुश लगाया
इसके पूर्व प्रतिका रावल (31 रन, 37 गेंद, पांच चौके) ने स्मृति मंधाना (23 रन, 32 गेंद, चार चौके) के साथ मिलकर तेज शुरुआत। रावल ने डायना बेग (4-69) पर लगातार तीन चौके भी जड़े। लेकिन डायना, सादिया इकबाल (2-47) व फातिमा सना (2-38) ने जल्द ही भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगा दिया।

हरलीन की हरमनप्रीत व रॉड्रिग्स संग उपयोगी भागीदारियां
इसी क्रम में फातिमा ने नौवें ओवर में 48 के योग पर स्मृति का शिकार किया जबकि प्रतिका 15वें ओवर में इकबाल की गेंद पर बोल्ड हुईं तो बोर्ड सिर्फ 67 रन थे। फिलहाल हरलीन ने संयमित बल्लेबाजी से मोर्चा संभाला। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (19 रन, 34 गेंद, दो चौके) व जेमिमा रॉड्रिग्स (32 रन, 37 गेंद, पांच चौके) संग क्रमशः 39 व 45 रनों की भागीदारी कर दी।
An Impactful knock 👏
Richa Ghosh's quick-fire cameo of 35*(20) provided the final flourish to #TeamIndia's innings 🚀
Updates ▶ https://t.co/9BNvQl3bfB#WomenInBlue | #CWC25 | @13richaghosh pic.twitter.com/3QngIjfF4J
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
दीप्ति, स्नेह व ऋचा ने दल को 250 के करीब पहुंचाया
हरलीन को 34वें ओवर में 151 के योग पर रमीन शमीम ने आउट किया तो अगले ही ओवर में नशरा परवीन ने रॉड्रिग्स की विदाई कर दी। इसके बाद दीप्ति शर्मा (25 रन, 33 गेंद, एक चौका) व स्नेह राणा (20 रन, 33 गेंद, दो चौके) की अनुभवी जोड़ी ने 42 रनों की साझेदारी से स्कोर 200 के पार पहुंचाया तो अंत में ऋचा की चौकों व छक्कों से भरपूर पाली से टीम 250 के करीब जा पहुंची। यह स्कोर अंत में पर्याप्त साबित हुआ।
भारत की अब 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका से मुलाकात
भारत का अगला मुकाबला विशाखापत्तनम में नौ अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा जबकि पाकिस्तानी टीम आठ अक्टूबर को कोलंबो में ही मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। उसने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 89 रनों से हराया था जबकि शनिवार को कोलंबो में श्रीलंका के साथ उसका मुकाबला बारिश के चलते रद करना पड़ा था।
सोमवार का मैच : न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (इंदौर), अपराह्न तीन बजे से।
