टी20 सीरीज : रूसो के तूफानी शतक के सामने भारत पस्त, 49 रनों की जीत से दक्षिण अफ्रीका ‘क्लीन स्वीप’ से बचा
इंदौर, 4 अक्टूबर। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली बार टी20 सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया का ‘क्लीन स्वीप’ का मंसूबा ध्वस्त हो गया, जब शतकवीर राइली रूसो (नाबाद 100 रन, 48 गेंद, आठ छक्के, सात चौके) व क्विंटन डिकॉक (68 रन, 43 गेंद, चार छक्के, छह चौके) की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से मेहमानों ने मंगलवार को तीसरे व अंतिम मैच में 49 रनों की बड़ी जीत हासिल कर ली।
South Africa win the third & final T20I of the series.
But it's #TeamIndia who clinch the series 2⃣-1⃣. 👏 👏
Scorecard ➡️ https://t.co/dpI1gl5uwA#INDvSA pic.twitter.com/S5GTIqFAPQ
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीका ने रूसो व डिकॉक के दमदार प्रहारों से तीन विकेट पर ही 227 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में मेजबान टीम 18.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 178 रनों तक ही पहुंच सकी।
भारतीय बल्लेबाजी अचानक हत्थे से उखड़ी नजर आई
सच पूछें तो ओपनर लोकेश राहुल और विराट कोहली के रूप में दो प्रमुख बल्लेबाजों के बिना उतरी भारतीय टीम विपक्ष के तीखे आक्रमण के सामने बड़े लक्ष्य का दबाव नहीं सह सकी और हत्थे से उखड़ी नजर आई। इस क्रम में दिनेश कार्तिक (46 रन, 21 गेंद, चार छक्के, चार चौके), दीपक चाहर (31 रन, 17 गेंद, तीन छक्के, दो चौके), ऋषभ पंत (27 रन, 14 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व उमेश यादव (नाबाद 20 रन, 17 गेंद, दो चौके) ही 20 रन या उससे ऊपर जा सके।
कप्तान रोहित शर्मा (0), श्रेयस अय्यर (1) व पिछले दो मैचों में बहुमूल्य अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ सूर्यकुमार यादव (8) दहाई में नहीं पहुंच सके। ड्वाएन प्रेटोरियस ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि केशव महाराज, वेन पर्नेल व लुंगी एंगीडी ने आपस में छह विकेट बांटे।
रूसो ने डिकॉक व स्टब्स के सहयोग से स्कोर 200 के पार पहुंचाया
इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पारी में उमेश यादव ने भले ही पांचवे ओवर में विपक्षी कप्तान टेम्बा बावुमा (3) को लौटा दिया। लेकिन उसके बाद डिकॉक व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रूसो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय आक्रमण के कल-पुर्जे ढीले कर दिए। इन दोनों ने 47 गेंदों पर 89 रन जोड़ते हुए स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
पहला टी20 शतक जड़ने वाले रूसो ने इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (23 रन, 18 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ 44 गेंदों पर और 87 रनों की झन्नाटेदार साझेदारी से टीम का स्को 200 के पार कर दिया। अंतिम ओवर में उतरे डेविड मिलर ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और दीपक चाहर की बची पांच गेंदों पर तीन छक्के सहित 19 रन ठोक दिए।
How about that for dominance! 💪 💪#TeamIndia pic.twitter.com/fB3OustQpC
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
दोनों टीमें अब 3 मैचों की एक दिनी सीरीज खेलेंगी
फिलहाल टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया अब शिखर धवन की अगुआई में छह अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेलेगी। तीनों मैच क्रमशः लखनऊ (छह अक्टूबर), रांची (नौ अक्टूबर) व नई दिल्ली (11 अक्टूबर) में खेले जाएंगे। टीम में रोहित शर्मा सहित उन सभी सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है, जिन्हें टी20 विश्व कप के लिए छह अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया की उड़ान पकड़नी है।