एमर्जिंग एशिया कप : भारत ए ने बांग्लादेश ए को दी शिकस्त, फाइनल में पाकिस्तान ए से होगी टक्कर
कोलम्बो, 21 जुलाई। भारत ए ने शुक्रवार को यहां दूसरे दिवा-रात्रि सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए को 51 रनों से हराकर एसीसी मेन्स एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया, जहां रविवार उसकी पाकिस्तान ए से टक्कर होगी।
Leading from the front, the Yash Dhull way 👏
The India 'A' Captain received the Player of the Match award for his crucial 66 in the first innings 🙌
Scorecard – https://t.co/XnH1m6JqPM#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/ZNi0ZjX4KN
— BCCI (@BCCI) July 21, 2023
यश धुल के पचासे के बाद निशांत संधू ने झटके 5 विकेट
आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम कप्तान यश धुल के अर्धशतकीय प्रयास (66 रन, 85 गेंद, छह चौके) के बीच 49.1 ओवरों में 211 रनों तक ही पहुंच सकी। लेकिन भारतीय स्पिनरों ने पिच का फायदा उठाते हुए बांग्लादेश ए को 34.2 ओवरों में महज 160 रनों के अंदर समेटकर जीत हासिल की। वामहस्त स्पिनर निशांत सिंधू ने 20 रन देकर पांच विकेट झटके।
A FIFER from Nishant Sindhu inspires India 'A' to the Final of the #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup 👏👏
India 'A' successfully defend the total and complete a 51-run win 🙌
Scorecard – https://t.co/XnH1m6JqPM #ACC pic.twitter.com/vgRAizbXIK
— BCCI (@BCCI) July 21, 2023
भारतीय पारी में दिल्ली के युवा बल्लेबाज धुल 19वें ओवर में क्रीज पर उतरे, तब 18.1ओवरों में स्कोर दो विकेट पर 75 रन था। फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ धुल ने संयमित बल्लेबाजी कर टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वह 50वें ओवर में आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे। धुल के अलावा ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 रन बनाए जबकि पिछले मैच के शतकवीर साई सुदर्शन और मानव सुथार ने 21-21 रन बनाए।
हालांकि भारत का स्कोर काफी कम लग रहा था और बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी तेज तर्रार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों – तंजीद हसन (51 रन, 56 गेंद, आठ चौके) और मोहम्मद नईम (38 रन, 40 गेंद, छह चौके) ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरते हुए 76 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी कर दी।
भारत ए बनाम बांग्लादेश ए मैच का स्कोर कार्ड
लेकिन गेंद की चमक फीकी पड़ते ही भारतीय स्पिनरों ने अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी। वामहस्त स्पिनर मानव सुथार ने नईम को आउट कर गेट खोला। इसके बाद लाइन लग गई और बांग्लादेश ने बाकी बचे नौ विकेट 90 रनों के अंदर गंवा दिए, जिसमें सिंधू की जादुई गेंदबाजी शानदार रही।
पाकिस्तान ए बनाम श्रीलंका ए मैच का स्कोर कार्ड
इससे पहले दिन में पाकिस्तान ए ने पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ए को 60 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पी सारा ओवल ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ए ने 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 322 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवरों में 262 रनों तक पहुंच सकी।
पांच दिनों में दूसरी बार आमने-सामने होंगे भारत-पाक
फाइनल की बात करें तो भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच यह पांच दिनों में दूसरी मुलाकात होगी। गत 19 जुलाई को ग्रुप बी के अंतिम लीग मुकाबले में भारत ए ने तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर की मारक गेंदबाजी (5-42) के बाद ओपनर साई सुदर्शन के शतकीय प्रहार (नाबाद 104 रन) से 80 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से जीत हासिल की थी।