ट्रस्ट ऑफ द नेशन 2024 : 64 फीसदी लोग फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं
नई दिल्ली, 16 अप्रैल। देश में कराए गए एक ताजा सर्वे में 63 फीसदी लोगों का मानना है कि भाजपा नीत एनडीए गठबंधन आगामी आम चुनावों में विजयी होगा। बेंगलुरु स्थित एक समाचार एग्रीगेटर एप्लीकेशन डेली हंट के सर्वे ‘ट्रस्ट ऑफ द नेशन 2024’ में यह तथ्य सामने आया है।
डेलीहंट की ओर से 77 लाख से अधिक लोगों पर कराए गए इस सर्वे में यह पता लगाने की कोशिश की गई थी कि 2024 के आम चुनावों से पहले जनता का मूड किस तरफ है। सर्वे में यह बात सामने आई है कि 61 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान एनडीए शासन से संतुष्ट हैं।
सर्वेक्षण के मुख्य निष्कर्षों पर एक नजर
- 64 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बने रहने के पक्ष में हैं जबकि 21.8 फीसदी लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते है।
- 63 फीसदी लोगों का मानना है कि आगामी चुनाव भाजपा नीत एनडीए गठबंधन जीत हासिल करेगा।
- प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी 57.7 फीसदी वोट हासिल कर सबसे आगे हैं। वहीं राहुल गांधी 24.2 फीसदी वोट लेकर दूसरे नंबर पर हैं जबकि योगी आदित्यनाथ 13.7 फीसदी पसंद के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
- इस वर्ष के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी शीर्ष पसंद हैं, उन्हें 78.2 फीसदी वोट मिले जबकि राहुल गांधी को 10 फीसदी वोट मिले हैं।
- पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी 62.6 फीसदी वोट पाकर अग्रणी उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं। राहुल गांधी को 19.6 फीसदी वोट मिले जबकि क्षेत्रीय नेता ममता बनर्जी 14.8 फीसदी से पीछे रहीं।
दक्षिण भारत के राज्यों पर एक नजर
- तमिलनाडु में राहुल गांधी 44.1 फीसदी समर्थन के साथ आगे हैं जबकि पीएम नरेंद्र मोदी 43.2 फीसदी के साथ उनसे पीछे हैं।
- हालांकि, केरल में दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। पीएम मोदी को 40.8 फीसदी और राहुल गांधी को 40.5 फीसदी वोट मिले हैं।
- तेलंगाना में पीएम नरेंद्र मोदी को 60.1 फीसदी वोट मिले हैं जबकि राहुल गांधी को 26.5 फीसदी वोट मिले हैं।
- आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी को 71.8 फीसदी वोट मिला है। राहुल गांधी को 17.9 फीसदी वोट मिले जबकि एन. चंद्रबाबू नायडू 7.4 फीसदी वोट लेकर पीछे हैं।