टीम इंडिया की समीक्षा बैठक : खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया और फिटनेस मापदंड सहित कई फैसले किए गए
मुंबई, 1 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नए वर्ष के पहले दिन रविवार को यहां टीम इंडिया (सीनियर मेन्स) की समीक्षा बैठक आहूत की। इस मीटिंग में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और चयनकर्ताओं की समिति के प्रमुख चेतन शर्मा मौजूद थे। इस मीटिंग में कई फैसले लिए गए।
बैठक के दौरान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ-साथ खिलाड़ियों की उपलब्धता, वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मीटिंग में कई फैसले भी लिए गए कि डोमेस्टिक क्रिकेट के जरिए सलेक्शन कैसे होगा और फिटनेस के पैमाने क्या होंगे। बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है।
वनडे विश्व कप के मद्देनजर 20 खिलाड़ियों का पूल भी तैयार
भारत में इसी वर्ष प्रस्तावित एक दिवसीय विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों का एक पूल भी तैयार किया है। यह भी तय किया गया कि 20 खिलाड़ियों के पूल को 2023 विश्व कप तक रोटेट करना है।
बीसीसीआई की मुख्य सिफारिशें इस प्रकार हैं –
उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चयन के योग्य होने के लिए पर्याप्त घरेलू सत्र खेलना होगा। इसके मायने ये हैं कि अगर कोई आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे घरेलू क्रिकेट में भी काफी मैच खेलने होंगे।
As we inch closer to welcoming the New Year 🎊, let’s take a look back at some of the 🔝 moments for #TeamIndia in 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ 🙌🏻 pic.twitter.com/8d6OFCX0u6
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022
अब यो-यो टेस्ट और डेक्सा होंगे चयन मानदंड का हिस्सा
यो-यो टेस्ट और डेक्सा (dual energy X-ray absorptiometry) अब चयन मानदंड का हिस्सा होंगे और खिलाड़ियों के केंद्रीय पूल के अनुकूलित रोडमैप में लागू होंगे। फिटनेस हासिल करने के बाद खिलाड़ियों को अब फिटनेस टेस्ट और एक खास प्रकार के एक्सरे चेकअप से गुजरना होगा।
आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर खिलाड़ियों की निगरानी करेगी एनसीए
मेंस एफटीपी और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, एनसीए आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर आईपीएल 2023 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की निगरानी करेगी। ऐसे में हो सकता है कि कुछ खिलाड़ियों को कम मैच खेलने के लिए कहा जाए।