1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. यूपी चुनाव : पांचवें चरण में अपराह्न 3 बजे तक 46.28 फीसदी मतदान, चित्रकूट व अयोध्या सबसे आगे
यूपी चुनाव : पांचवें चरण में अपराह्न 3 बजे तक 46.28 फीसदी मतदान, चित्रकूट व अयोध्या सबसे आगे

यूपी चुनाव : पांचवें चरण में अपराह्न 3 बजे तक 46.28 फीसदी मतदान, चित्रकूट व अयोध्या सबसे आगे

0
Social Share

लखनऊ, 27 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को 12 जिलों की 61 सीटों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच जारी मतदान के दौरान अपराह्न तीन बजे तक औसतन 46.28 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

प्रयागराज में सबसे कम 42.62 फीसदी वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार वोटिंग के मामले में दोपहर तीन बजे तक चित्रकूट और अयोध्या सबसे आगे रहे। चित्रकूट में जहां 51.56 फीसदी मतदान दर्ज किया गया वहीं अयोध्या में यह 50.66 फीसदी रहा। इसके विपरीत प्रयागराज में इस अवधि के दौरान सबसे कम 42.62 फीसदी वोटिंग रही।

निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत 34.83 प्रतिशत रहा जबकि पूर्वाह्न 11 बजे तक यह आंकड़ा 21.39 फीसदी और पूर्वाह्न नौ बजे तक 8.02 फीसदी रहा।

कुंडा में सपा प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, रघुराज प्रताप पर आरोप

इस बीच प्रतापगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुंडा विधान सभा क्षेत्र में पहाड़पुर गांव के पास समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर शरारती तत्वों ने पथराव किया। यादव के अनुसार पथराव के दौरान उनकी तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और एक व्यक्ति के सिर में चोट आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमला जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा से चुनाव लड़ रहे रघुराज प्रताप सिंह के इशारे पर कराया गया है। कुंडा कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य सहित अन्य हस्तियों ने डाले वोट

उधर प्रयागराज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल नंदी समेत कई हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मौर्य और सिद्धार्थ नाथ ने सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी इंटर कालेज में अपने मताधिकार का उपयोग किया। संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह ने अमेठी के रामनगर बूथ पर किया मतदान किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद पीएल पुनिया पत्नी इंदिरा पूनिया के साथ बाराबंकी के ओवरी प्राथमिक स्कूल में मतदान के लिए पहुंचे।

इस चरण में केशव प्रसाद मौर्य के अलावा मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह,नंद गोपाल नंदी,रमापति शास्त्री और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसके अलावा कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 90 महिलाओं सहित 693 प्रत्याशी जोर आजमा रहे हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code