‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के जवाब में पीएम बोले – देश कह रहा है ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’
शिलॉन्ग, 24 फरवरी। पूर्वोत्तर फतह के अभियान पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में रोड शो के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद लगे ‘कब्र खुदेगी’ के नारों का भी जिक्र किया। मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा जबकि दजो मार्च को मतगणना होगी।
पीएम मोदी ने कहा – “देश कह रहा है ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’। कुछ लोग, जिनको देश ने नकार दिया है, जिन्हें देश अब स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, जो निराशा की गर्त में डूब चुके हैं, वो आज माला जपते हैं माला और वो कह रहे हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी। ये निराशा के गर्त में डूबे लोग, ये कह रहे हैं। मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन देश कह रहा है। हिन्दुस्तान की आवाज कह रही है। हिन्दुस्तान का हर कोना कह रहा है — ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’।”
प्रधानमंत्री ने परिवारवाद की राजनीति को लेकर भी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मेघालय आज फैमिली फर्स्ट की बजाए पीपुल फर्स्ट वाली सरकार चाहता है, इसलिए आज ‘कमल का फूल’ मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है। मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई… आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया।”
शिलॉन्ग से पहले पीएम मोदी नगालैंड के दीमापुर भी पहुंचे थे। उन्होंने वहां भी कांग्रेस पर पूर्वोत्तर को ‘ATM’ समझने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार का पैसा जनता की बजाए भ्रष्टाचारियों के खजाने तक पहुंचता था। उन्होंने कहा, ‘पूर्वोत्तर के लिए…नगालैंड के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नीति रही है – वोट पाओ और भूल जाओ। दिल्ली से लेकर दिमापुर तक इन लोगों ने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, इसलिए नागालैंड सहित पूरा नॉर्थ-ईस्ट आज उनके किए पापों का सजा दे रहा है।’
दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम के खिलाफ लगे थे नारे
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर खेड़ा को हवाई जहाज से उतारे जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया था। सामने आए वीडियो में सुना जा सकता है कि कांग्रेस नेता ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगा रहे हैं। इससे पहले खेड़ा ने पीएम मोदी के नाम में ‘गौतमदास’ जोड़कर भी विवाद खड़ा कर दिया था।