आईपीएल 2023 : गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के जबड़े से छीनी जीत, अंतिम ओवर में मोहित ने किए 4 शिकार
लखनऊ, 22 अप्रैल। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शनिवार को यहां नाटकीय अंदाज में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के जबड़े से जीत छीन ली, जब अंतिम ओवर में मोहित शर्मा की गेंदों पर 12 रन नहीं बन सके और चार बल्लेबाजों के पैवेलियन लौटने के बीच मेजबानों को सात रनों की हार गले लगानी पड़ गई।
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पंड्या (66 रन, 50 गेंद, चार छक्के, दो चौके) व ओपनर ऋद्धिमान साहा (47 रन, 37 गेंद, छह चौके) की कोशिशों के बावजूद छह विकेट पर 135 रनों तक ही पहुंच सकी थी। जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम कप्तान केएल राहुल (68 रन, 61 गेंद, आठ चौके) की अर्धशतक के बीच ठोस शुरुआत के बाद अंतिम समय में लड़खड़ा गई और सात विकेट पर 128 रन ही बन सके।
A monumental turnaround 🤯🤯@gujarat_titans clinch a narrow 7-run victory to get back to winning ways 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/1H6bd2yVdT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
आसान लक्ष्य के सामने राहुल व काइल मेयर्स (24 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 39 गेंदों पर 55 रन जोड़े तो राहुल व क्रुणाल पंड्या (23 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के बीच 51 रनों की भागीदारी हुई। क्रुणाल 15वें ओवर में 106 के स्कोर पर आउट हुए तो लखनऊ को 33 गेंदों पर महज 30 रनों की दरकार थी। लेकिन यहीं गुजरात के गेंदबाजों ने भयानक दबाव बढ़ा दिया। नूर अहमद (2-18) ने 17वें ओवर में निकोलस पूरन (1) को चलता किया (3-110)। यहां लखनऊ को 19 गेंदों पर 26 रन चाहिए थे और हाथ में सात विकेट शेष थे।
Earlier today, the ice-cool Mohit Sharma kept his calm and successfully defended 12 runs in the final over in @gujarat_titans’ outstanding comeback 👌👌
He received the Player of the Match award in Match 3️⃣0️⃣ of #TATAIPL between #LSG & #GT 👏👏 pic.twitter.com/i5hlCEbHx3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
अंतिम ओवर लेकर आए मोहित ने गजब ढा दिया
लेकिन अंतिम ओवर लेकर आए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मोहित शर्मा (2-17) ने तो गजब ही ढा दिया। मीडियम पेसर की पहली गेंद पर राहुल ने दो रन लिए। लेकिन दूसरी गेंद पर वह जयंत यादव को कैच थमा बैठे। अगली गेंद पर नए बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (0) को मोहित ने बोल्ड मार दिया। दबाव इतना बढ़ा कि चौथी और पांचवीं गेंद पर आयुष बदोनी (8) और दीपक हुडा (2) एक-एक रन लेने के बाद रन आउट हो गए। इसके साथ ही घरेलू समर्थकों में सन्नाटा पसर गया।
हार्दिक व साहा के बीच 68 रनों की भागीदारी
इसके पूर्व गुजरात की पारी में शुभमन गिल (0) दूसरे ही ओवर में क्रुणाल पंड्या (2-16) के शिकार हो गए। लेकिन साहा और हार्दिक ने स्थिति संभाली और 55 गेंदों पर 68 रनों की साझेदारी कर दी। मध्य ओवरों में फिर दबाव बढ़ा तो 15वें ओवर में 92 पर चौथा विकेट गिरने के बाद हार्दिक ने अकेले दम स्कोर 132 रनों तक पहुंचाया। अंतिम ओवर में स्टोइनिस (2-20) ने हार्दिक व डेविड मिलर (6) को लौटाया।
गुजरात टाइटंस ने छह मैचों में चौथी जीत के साथ ही अब राजस्थान रॉयल्स, लएसजी और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बराबर सर्वाधिक आठ अंक बटोर लिए हैं। हालांकि नेट रन रेट अंक के आधार पर पंड्या की टीम चौथे स्थान पर है। वहीं राहुल एंड कम्पनी को सात मैचों में तीसरी पराजय झेलनी पड़ी और वह दूसरे स्थान पर कायम है।
रविवार के मैच : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स (बेंगलुरु, अपराह्न 3.30 बजे), कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।