सीबीएसई की 12वीं कक्षा में उत्तर प्रदेश की दो बेटियों ने 100 फीसदी अंकों के साथ किया टॉप
नई दिल्ली, 22 जुलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के शुक्रवार को जारी रिजल्ट में उत्तर प्रदेश की दो बालाओं ने पूर्ण 100% अंक प्राप्त किए हैं। बुलंदशहर की तान्या सिंह और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा सेक्टर 44 की युवाक्षी विग ने सभा पांच पेपरों में पूरे 100 अंक हासिल किए हैं।
बुलंदशहर की तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विग ने मारी बाजी
तान्या आगे चलकर आईएएस बनने की चाहत रखती हैं। उन्होंने परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे 500 से 500 नंबर मिले हैं। यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं ऑल इंडिया टॉपर हूं।’
वहीं युवाक्षी ने कहा, ‘मैंने अपना सारा ध्यान अपने सभी पेपर्स पर दिया और अच्छे परिणाम की उम्मीद की। मैं इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान का अध्ययन करना चाहती हूं और अपने सीयूईटी के पेपर के बीच में हूं।’
92.71 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण, त्रिवेंद्रम क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71 प्रतिशत दर्ज किया। त्रिवेंद्रम 98.83 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र के रूप में उभरा है। लड़कियों ने लड़कों से 3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है। इनमें 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं।
इसी क्रम में सभी पंजीकृत ट्रांसजेंडर छात्र कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं। कोविड-19 की वजह से बोर्ड ने इस बार दो टर्म में 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराने का फैसला किया था।
There are innumerable opportunities that await our young Exam Warriors, who passed the CBSE Class XII exams. I urge them to follow their inner calling and pursue subjects they are passionate about. My best wishes for their future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2022
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऐसे असंख्य अवसर हैं, जो हमारे युवा परीक्षा योद्धाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने सीबीएसई कक्षा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मैं उनसे उनके अंतर्मन का पालन करने और उन विषयों का अनुसरण करने का आग्रह करता हूं, जिनके बारे में वे भावुक हैं। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’